Hyderabad Brutual Murder: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के रंगारेड्डी जिले से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. सेना से रिटायर्ड एक फौजी ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. इतना ही नही निर्दय पति ने अपनी पत्नी के शव के टुकड़े कर उन्हें प्रेशर कुकर में उबाला फिर झील में ले जाकर फेंक दिया.इस मामले में पुलिस ने आरोपी रिटायर्ड फौजी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच कर रही है.आपको बता दें कि आरोपी प्रकाशम जिले का रहने वाला हैं. गुरु मूर्ति सेना से रिटायर होने के बाद DRDO में सुरक्षा गार्ड के रुप में कार्यरत था. वह अपनी पत्नी वेंकट माधवी (35) और दो बच्चों के साथ मीरपेट के न्यू वेंकटेश्वरा नगर कॉलोनी में रहता था.Hyderabad Brutual Murder
Read also –जयपुर में DTO पर ACB की रेड, आय से अधिक संपत्ति की मिली शिकायत
मिली जानकारी के अनुसार दोनों पति- पत्नी के बीच अकसर झगड़ा होते रहते थे. गुरु मूर्ति ने बीती 18 जनवरी को माधवी के लापता होने की सूचना उसके परिवार को दी थी, जिसके बाद माधवी के परिजनों ने मीरपेट पुलिस स्टेशन में माधवी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. इस दौरान गुरु मूर्ति एकदम अनजान बनने का नाटक करता रहा और अपनी पत्नी की तलाश में सहयोग भी किया.
Read also- Jalgaon Train Accident: जलगांव ट्रेन दुर्घटना में 13 की मौत, नेपाल के 4 नागरिक?, 15 लोग घायल
इस बीच पुलिस को गुरु मूर्ति पर ही शक हुआ और उसे हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. रिटायर्ड फौजी ने बताया कि पत्नी से झगड़े के बाद उसकी हत्या की थी. उसके बाद शव के टुकड़े-टुकड़े कर दिए और फिर उन्हें प्रेशर कुकर में उबाला और बाद में झील में फेंक दिया. पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच कर रही है.
