Arvind Kejriwal Arrested:दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर झारखंड से बीजेपी विधायक बाबूलाल मरांडी ने कहा कि अगर उन्होेंने कुछ नहीं किया है तो वे ईडी के समन से भाग क्यों रहे थे।उन्होंने कहा कि कानून के हाथ बहुत लंबे होते हैं, केजरीवाल पहले भाग रहे थे और अब कानून के शिकंजे में हैं।
कानून सबके लिए बराबर है …बाबूलाल मरांडी
“अरविंद केजरीवाल को 10 बार समन भेजा गया। अगर उन्होंने कोई गड़बड़ नहीं किया है जो भी शराब घोटाला में जो भी घोटाला नहीं हुआ है उन्होंने पैसा नहीं लिया है तो जाकर के कानून को सहयोग करना चाहिए। भई मुख्यमंत्री है, संवैधानिक पोस्ट पर बैठे हुए हैं।उनको को तो पता है कि कानून सबके लिए बराबर है तो भाग क्यों रहे थे। जब कोई कानून का साथ नहीं देंगे। सहयोग नहीं देंगे एजेंसी का, तब तो फिर किसी के भी साथ हो गिरफ्तारी तो होगी ही। आपके ऊपर 107 का ही केस होगा अगर आप कोर्ट में हाजिर नहीं होंगे, बार बार एबसेंट रहेंगे और कानून का पालन नहीं करेंगे तो एक दिन पुलिस आपको पकड़ कर ले जाएगी, अंदर ले जाएगी औऱ ये लोग समय की बात कर रहे हैं चुनाव की।
Read also-केजरीवाल की गिरफ्तारी को काला दिन बताना गलत, केसीआर इसे गलत साबित करके दिखाएं …. किशन रेड्डी
कानून के हाथ बहुत लंबे होते हैं….
हमने तो देखा है कि कोई छोटा मोटा केस भी होता है चाहे आचार संहिता का उल्लंघन ही होता है अगर वो कोर्ट में हाजिर नहीं होते हैं और बेल उनका नहीं किया हुआ होता है तो नॉमिनेशन जिस दिन फाइल करने जाता है तो वहीं गिरफ्तार कर उसे वहीं अंदर कर देते हैं। इतनी छोटी छोटी बातें अगर अरविंद केजरीवाल जी को समझ में नहीं आ रहा है तो मैं ऐसा नहीं समझता हूं क्योंकि वो जानते थे कि मैंने गड़बड़ी किया है तो उसका मेरे पास कोई जवाब नहीं है। तो कभी इधर भागते थे तो कभी उधर भागते थे कब तक भागोगे। लोग बोलते हैं ना कि कानून के हाथ बहुत लंबे होते हैं। तो पकड़े गए हैं जेल चले गए ना तो इसमें बीजेपी का कहां हाथ है।”