बिपरजॉय के डर से अब तक 37 हजार लोग शिफ्ट, 95 ट्रेनें रद्द

चक्रवाती तूफान बिपरजॉय तूफान लगभग 150 किमी की रफ्तार से 15 जून की शाम सौराष्ट्र एवं कच्छ के तटीय क्षेत्र से टकराएगा। महाराष्ट्र और गुजरात में समुद्र में ऊंची लहरें उठ रही हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, इसके प्रभाव से 14 से 16 जून तक भारी वर्षा हो सकती है।

जिसे देखते हुए रेलवे ने 95 ट्रेनें रद्द कर दी हैं। पच्श्रिमी रेलवे का कहना है कि 15 जून तक ट्रेनें रद्द रहेंगी। गुजरात से अब तक 37 हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित जगह पर पहुंचाया जा चुका है।

Read also – पांच वार्षीय बालक के रुप में गर्भगृह में विराजेंगे रामलला, श्रेष्ठतम मूर्ती का होगा चयन

द्वारका के के एसडीएम पार्थ तलसानिया ने कहा कि चक्रवात थोड़ा पच्श्रिम की तरफ मुड़ गया है । अब शायद द्वारका बिपरजॉय से कम प्रभावित होगा। हम पूरी तरह से तैयार हैं। हमने पूरे जिले में करीब 4,500 लोगों को सुरक्षित शेल्टर होम में पहुंचा दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *