IML 2025 Final: सचिन तेंदुलकर ने शानदार पारी खेलकर 50,000 से अधिक दर्शकों को आनंदित किया और इंडिया मास्टर्स ने रविवार 16 मार्च को यहां वेस्टइंडीज मास्टर्स को छह विकेट से हराकर पहली अंतरराष्ट्रीय मास्टर्स लीग जीत ली।
Read Also: मोगा में गोलीबारी के बाद बंबीहा गिरोह से जुड़ा व्यक्ति गिरफ्तार
बता दें, विनय कुमार (3-0-26-3) और शाहबाज नदीम (4-1-12-2) की अगुआई में भारतीय गेंदबाजों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज मास्टर्स को 148/7 के मामूली स्कोर पर रोक दिया। जवाब में, तेंदुलकर ने प्रशंसकों को अपने सुनहरे दिनों की झलक दिखाई, तथा 18 गेंदों पर 25 रन (2×4, 1×6) की अपनी संक्षिप्त लेकिन यादगार पारी में अपने विशिष्ट स्ट्रोक्स का प्रदर्शन किया। दूसरे छोर पर अंबाती रायुडू (50 गेंदों में 74 रन; 9×4, 3×6) ने पारी को संभाला, जिसके बाद युवराज सिंह (नाबाद 13) और स्टुअर्ट बिन्नी (नाबाद 15) ने 17.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।