Import-Export: अगस्त महीने में देश का निर्यात 6.7 प्रतिशत बढ़कर 35.1 अरब डॉलर पर पहुंच गया, जबकि आयात 10.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 61.59 अरब डॉलर पर आ गया। सोमवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों से ये जानकारी मिली।वाणिज्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले महीने सोने के आयात में लगभग 57 प्रतिशत की गिरावट आने से देश का वस्तु व्यापार घाटा 26.49 अरब डॉलर पर सीमित रहा, जो पिछले साल के इसी महीने में 35.64 अरब डॉलर था.Import-Export
शुल्क संबंधी विवादों के बावजूद अमेरिका भारत का शीर्ष निर्यात गंतव्य बना रहा। अगस्त में 6.86 अरब डॉलर मूल्य का सामान अमेरिका को निर्यात किया गया जो सालाना आधार पर 7.15 प्रतिशत बढ़ा।इसके बाद संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) 3.24 अरब डॉलर के साथ दूसरे नंबर पर और नीदरलैंड 1.83 अरब डॉलर निर्यात के साथ तीसरे नंबर पर रहा।भारत के निर्यात गंतव्यों में चीन (1.21 अरब डॉलर) चौथे नंबर पर रहा, जबकि ब्रिटेन (1.14 अरब डॉलर) का स्थान पांचवां रहा.Import-Export
Read also- Asia Cup:‘हैंडशेक’ विवाद पर कोई टिप्पणी नहीं, पर आतंक हर जगह खत्म होना चाहिए- सौरव गांगुली
हालांकि, आयात के मामले में चीन 10.91 अरब डॉलर के साथ सबसे आगे रहा। इसके बाद रूस (4.83 अरब डॉलर), यूएई (4.66 अरब डॉलर), अमेरिका (3.6 अरब डॉलर) और सऊदी अरब (2.5 अरब डॉलर) का नंबर रहा।अगस्त माह में वस्तुओं और सेवाओं के निर्यात का समग्र मूल्य 69.16 अरब डॉलर रहा, जबकि आयात 79.04 अरब डॉलर रहा। इस तरह देश का व्यापार घाटा 9.88 अरब डॉलर रहा.Import-Export
चालू वित्त वर्ष के पहले पांच महीनों (अप्रैल-अगस्त 2025) में देश का कुल निर्यात (वस्तुओं और सेवाओं) 6.18 प्रतिशत बढ़कर 349.35 अरब डॉलर रहा, जो पिछले साल इसी अवधि में 329.03 अरब डॉलर था।पिछले महीने की अहम निर्यात श्रेणियों में इंजीनियरिंग उत्पाद (9.9 अरब डॉलर), पेट्रोलियम उत्पाद (4.48 अरब डॉलर), इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद (2.93 अरब डॉलर), दवाएं (2.51 अरब डॉलर) रत्न और आभूषण (2.31 अरब डॉलर) शामिल रहीं।आयात के मामले में पेट्रोलियम उत्पाद (13.26 अरब डॉलर), इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद (9.73 अरब डॉलर), रसायन (2.49 अरब डॉलर), वनस्पति तेल (2 अरब डॉलर), कोयला और कोक (2 अरब डॉलर), उर्वरक (1.65 अरब डॉलर) अग्रणी रहे.Import-Export
Read also- Swachh Bharat Abhiyan: स्वच्छता से सेवा अभियान को लेकर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल और जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
अगस्त महीने में सोने का आयात 56.67 प्रतिशत घटकर 5.43 अरब डॉलर रह गया। पिछले साल के इसी महीने में ये 12.55 अरब डॉलर था।आधिकारिक आंकड़ों से पता चलता है कि अगस्त, 2025 में सेवा निर्यात 34.06 अरब डॉलर और सेवा आयात 17.45 अरब डॉलर रहा।अप्रैल-अगस्त, 2025 में सेवा निर्यात 165.22 अरब डॉलर और आयात 84.25 अरब डॉलर रहा, जिससे 80.97 अरब डॉलर का सेवा व्यापार अधिशेष बना। पिछले साल की समान अवधि में ये आंकड़ा 68.25 अरब डॉलर था।