Farmer: हरियाणा में पिछले दिनों में बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई थी। इसकी वजह से चरखी दादरी जिले में करीब 13 हजार एकड़ फसल प्रभावित हुई है। ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों के लिए सरकार द्वारा ई क्षतिपूर्ति पोर्टल खोल दिया गया है। किसान (Farmer) 20 जनवरी तक आधार कार्ड और जमीनी दस्तावेजों से पोर्टल पर खराबी के दावे अपलोड कर सकते हैं, ताकि खराब फसलों की क्षतिपूर्ति की जा सके। कृषि विभाग ने भी किसानों को पोर्टल पर दावे अपलोड करने का आह्वान किया है।
Read Also: पुजारी-ग्रंथी योजना पर गरमाई सियासत, AAP सांसद ने BJP पर लगाए आरोप
बता दें कि पिछले दिनों दादरी जिले में बारिश व ओलावृष्टि के चलते रबी फसलों में काफी नुकसान हुआ था। कृषि विभाग द्वारा बनाई रिपोर्ट में ओलावृष्टि के कारण दादरी जिला के 38 गांवों की करीब 13 हजार एकड़ में फसलों में काफी नुकसान हुआ है। फसलों में नुकसान की भरपाई को लेकर सरकार द्वारा 20 जनवरी तक ई क्षतिपूर्ति पोर्टल खोला गया है। कृषि विभाग के अधिकारी चंद्रभान श्योराण ने बताया कि किसानों (Farmer) को फसलों के नुकसान का दावा पोर्टल पर अपलोड करना होगा। आधार कार्ड और जमीनी दस्तावेजों से किसान अपनी खराब फसल का पंजीकरण कर दावे अपलोड करवाएं। जिसके आधार पर ही फसलों के नुकसान की भरपाई सरकार द्वारा की जाएगी। अगर ई क्षतिपूर्ति पोर्टल पर दावे अपलोड नहीं किया गया तो फसलों के नुकसान की भरपाई नहीं हो पाएगी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

