(प्रणय शर्मा): दिल्ली में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र शेखावत की अध्यक्षता में एक अहम बैठक हुई। बैठक का मुद्दा एसवाईएल का निर्माण था। इस बैठक में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान भी मौजूद थे लेकिन बैठक में कोई भी नतीजा इस मुद्दे पर नहीं निकल पाया।
आज दिल्ली में हुई अहम बैठक की है, जहां पर एसवाईएल के मुद्दे को लेकर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान एक साथ बैठक में मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने की दिल्ली में श्रम शक्ति भवन में हुई। इस बैठक में मुख्य मुद्दा एसवाईएल कर रहा, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र शेखावत की अध्यक्षता में हुई इस बैठक का नतीजा कुछ भी नहीं निकल सका करीब 1 घंटे तक चली यह बैठक बेनतीजा रही।
बैठक के बाद हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने पंजाब के रवैए पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा जिस तरीके से पंजाब सीएम भगवंत मान बात कर रही है, वह वाजिब नहीं है मनोहर लाल ने कहा कि बैठक एसवाईएल के निर्माण को लेकर थी। लेकिन इस पर सीएम भगवान भी बात करने के लिए राजी नहीं थे उन्होंने कहा कि अब पूरी स्थिति को सुप्रीम कोर्ट के सामने रखा जाएगा।
वहीं दूसरी तरफ पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि चर्चा पानी के बंटवारे पर होनी चाहिए , भगवंत मान ने कहा कि पंजाब के पास पानी देने के लिए नहीं है उन्होंने बताया कि पंजाब के 70 से ज्यादा इलाके डार्क जोन में है, ऐसे में पंजाब को इस वक्त पानी की आवश्यकता है। भगवंत मान ने कहा कि वह सतलुज नदी को बचाना चाहते हैं, भगवंत मान ने केंद्र सरकार से भी अपील की है कि मौजूदा स्थिति से निपटने के लिए पंजाब सरकार की मदद केंद्र सरकार के द्वारा की जाए।
Read also: केंद्रीय क्षेत्र की ‘प्रसारण अवसंरचना और नेटवर्क विकास BIND योजना को केंद्र सरकार ने दी मंजूरी
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने आरोप लगाया है कि पंजाब सरकार इस मुद्दे को भटकाने का काम कर रही है। आज मुद्दा पानी के बंटवारे का नहीं बल्कि एसवाईएल के निर्माण को लेकर है, लगातार इस मुद्दे पर हो रही दोनों सरकारों की बैठक विफल साबित हो रही है। अब देखने वाली बात यह होगी कि कोर्ट में इस मुद्दे को लेकर आगे क्या सुनवाई होती है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

