नई दिल्ली(प्रदीप कुमार): संसद में आज भी गतिरोध बना रहा। सत्तापक्ष जहां अधीर रंजन चौधरी की राष्ट्रपति पर टिप्पणी को लेकर सोनिया गांधी की माफी की मांग पर अड़ा है। वहीं, विपक्ष ने भी सोनिया गांधी के अपमान का मुद्दा बनाते हुए प्रदर्शन किया है।
संसद के मानसून सत्र में शुक्रवार का दिन भी हंगामे की भेंट चढ़ गया। दोनों सदनों में थोड़ी देर भी चर्चा हो न सकी। जैसे ही दिन की कार्यवाही शुरू हुई, सत्ता पक्ष और विपक्षी सांसद हंगामा करने लगे, इसके चलते राज्यसभा व लोकसभा को पहले दोपहर 12 बजे तक स्थगित किया गया। जैसे ही दोबारा कार्यवाही शुरू हुई, फिर से हंगामा शुरू हो गया, जिसके बाद दोनों सदनों की कार्यवाही को सोमवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
जैसे ही लोकसभा की कार्यवाही शुरू हुई, विपक्षी सांसदों ने महंगाई पर चर्चा कराने की मांग की, जबकि सत्ता पक्ष के सांसद राष्ट्रपति कमेंट विवाद में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से माफी मांगने की मांग करने लगे। लोकसभा में सत्ता पक्ष के सांसदो ने सोनिया गांधी माफी मांगो, माफी मांगो के नारे लगाए। सदन में शोर शराबा और हंगामा देखते हुए स्पीकर ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी।
सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने कांग्रेस और अन्य विपक्षी सांसदों ने प्रदर्शन भी किया ।इन सांसदों ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से माफी की मांग की है।विपक्ष का कहना है कि जिस तरह से सोनिया गांधी के साथ व्यवहार किया गया है, उससे लगता है कि केंद्रीय मंत्री की मानसिक हालत ठीक नहीं है। कांग्रेस और अन्य विपक्षी सांसदों ने केंद्रीय मंत्री ईरानी के इस्तीफे और पीएम से माफ़ी की मांग करते हुए नारे लगाए।
Also Read कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी की राष्ट्रपति पर अशोभनीय टिप्पणी से संसद में बढ़ा हंगामा
राज्यसभा में भी आज खूब हंगामा हुआ। विपक्षी सांसद महंगाई पर चर्चा कराने की मांग करने लगे। इस पर उपसभापति हरिवंश ने कहा कि राज्य सभा के चेयरमैन ने कल ही कहा है कि अगले हफ्ते से महंगाई पर चर्चा होगी, इसलिए आज कोई नोटिस स्वीकार नहीं किया जाएगा।इस पर विपक्षी दलों के सांसदों ने हंगामा तेज कर दिया। इसे देखते हुए सदन की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। बाद में इसे सोमवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
इस बीच राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने सदन के सभापति को पत्र लिखकर अनुरोध किया कि वह 28 जुलाई को सदन में केंद्रीय मंत्रियों और निर्मला सीतारमण और पीयूष गोयल द्वारा सोनिया गांधी पर की गई टिप्पणी को हटा दें। मल्लिकार्जुन खड़गे के पत्र में आगे लिखा गया है कि मैं यह भी अनुरोध करता हूं कि वे सदन की पवित्र परंपराओं के उल्लंघन के लिए माफी मांगें।
सदन के बाहर प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि कल संसद में मेरे खिलाफ हंगामा हो रहा था, लेकिन मुझे जवाब देने का मौका ही नहीं दिया गया। उन्होंने कहा, कल जिस तरह से सोनिया गांधी पर निशाना साधा गया, उस पर सरकार को काफी मांगनी चाहिए। जो विवाद हो रहा है, उसके केंद्र में मै हूं। इसके बावजूद बीजेपी सोनिया गांधी पर हमला कर रही है। चौधरी ने कहा कि मैंने ससंद में अपना जवाब देने के लिए मौका मांगा है।
बहरहाल, सत्ता पक्ष और विपक्ष एक दूसरे से माफ़ी की मांग पर अड़ गए है इससे सदन में नया गतिरोध बन गया है। ऐसे में अब सोमवार को तस्वीर साफ हो पाएगी कि सदन की कार्यवाही आगे चल पाएगी या नही।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter Watch live Tv.
