बिहार में घरेलू विवाद के चलते युवक ने पत्नी को उतारा मौत के घाट

Bihar Crime News:

Bihar Crime News: बिहार के गया जिले में 32 वर्षीय महिला की उसके पति ने विवाद के बाद कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना अतरी थाना क्षेत्र के टेटुआ गांव में हुई।

Read also-Karnataka News: सिंधनूर हत्याकांड मामले में कोर्ट ने सुनाया ऐतहासिक फैशला, 9 को उम्रकैद…

पीड़िता सुषमा देवी का पति रमेश सिंह ट्रक चालक है और मंगलवार को वह पटना से घर आया था। सुषमा की छोटी बहन पूनम कुमारी ने आरोप लगाया, ‘‘कल रात दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई थी। उसी दौरान रमेश सिंह ने उसकी बहन को गोली मार दी और फरार हो गया।’’

Read also-बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप में भारत को मिली हार, चीन के झू गुआंग ल्यु से हारे प्रणय

पुलिस ने बताया कि सुषमा के शव के पास से एक देसी पिस्तौल बरामद की गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) आनंद कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।उन्होंने कहा, ‘‘जांच जारी है और आरोपी की तलाश की जा रही है।’’ ग्रामीणों ने दावा किया कि सुषमा केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की दूर की रिश्तेदार थी। बार-बार प्रयास करने के बावजूद जीतन राम मांझी के बेटे और राज्य में मंत्री संतोष कुमार सुमन से टिप्पणी के लिए संपर्क नहीं हो सका।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *