झारखंड में BJP ने की नवरात्र और रामनवमी के दौरान मांस की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की मांग

Jharkhand BJP News: झारखंड में त्यौहारों का मौसम नजदीक आ रहा है। इस दौरान राज्य में चैत्र नवरात्रि, सरहुल और रामनवमी सहित कई त्यौहार मनाए जाएंगे।बीजेपा विधायकों ने मांग की है कि इस दौरान मटन और चिकन बेचने वाली दुकानें बंद रखी जाएं।हजारीबाग से बीजेपी विधायक प्रदीप प्रसाद ने राज्य सरकार से आगामी त्यौहारों के दौरान मटन और चिकन की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का आग्रह किया है।

Read Also: BJP सरकार विधानसभा में करेगी बजट पेश , बुनियादी ढांचे के विकास पर रहेगा जोर

उन्होंने कहा, “अगर सरकार नवरात्रि के दौरान ऐसी दुकानों को बंद करने की पहल करती है, तो इससे जनता में बहुत अच्छा संदेश जाएगा।”विपक्ष के नेता और बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने भी मांग का समर्थन करते हुए कहा, “जहां भी ऐसे स्थान हैं, जहां पूजा की जाती है या जहां नवरात्रि विशेष तरीके से मनाई जाती है, सरकार को उन स्थानों की पहचान करनी चाहिए और उसी के अनुसार विचार करना चाहिए।”

Read Also: राहुल गांधी बोले- शिक्षा प्रणाली RSS के हाथों में जाने से देश बर्बाद होने का खतरा

वहीं सरकार का कहना है कि मामले को सांप्रदायिक रंग न दिया जाए।सरकार की ओर से नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार ने कहा, “अगर रामनवमी के पवित्र दिनों में पूरे राज्य में मांसाहारी भोजन की बिक्री पर रोक लगाई जाती है, तो हजारीबाग भी इससे अछूता नहीं रहेगा। लेकिन मैं ये भी कहना चाहता हूं कि अगर ऐसे मुद्दों के आधार पर लोगों को बांटने और भड़काने की कोशिश की जाती है, तो प्रशासन ऐसे मामलों पर विशेष नजर रखेगा।खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग का प्रभार संभाल रहे डॉ. इरफान अंसारी ने बीजेपी पर अप्रासंगिक मुद्दे उठाने का आरोप लगाया और इस बात पर जोर दिया कि खाने का चुनाव करना व्यक्तिगत मामला है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *