MLC Election Result: महाराष्ट्र में शुक्रवार 12 जुलाई को विधान परिषद की 13 सीटों के लिए मतदान हुए, जिसके परिणाम भी आ चुके हैं। चुनाव में एनडीए के सभी उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की।चुनाव में भाजपा के पांच उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की तो मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खेमे वाली शिवसेना के दो उम्मीदवारों को जीत हासिल की।अजित गुट के दो प्रत्याशियों ने भी विधान परिषद चुनाव में जीत दर्ज की है।बता दें कि मतदान के दौरान कांग्रेस के 7-8 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग कर दी।जिसके कारण कांग्रेस के वोट बंट गया ।
Read also-देश में अब 25 जून को मनेगा संविधान हत्या दिवस, गृह मंत्रालय ने जारी किया नोटिफिकेशन
यह भी जानें- आपको बता दें कि महाराष्ट्र विधान परिषद की 11 सीटों को लेकर शुक्रवार सुबह से ही विधान भवन परिसर शुरू हो गई थी। शिवसेना के संजय गायकवाड़ ने गुप्त मतदान प्रणाली के तहत वोट डाला. इस समय 11 सीटों के लिए 12 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं. ये मतदान सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक होना है. 288 सदस्यीय विधानसभा चुनावों को लेकर निर्वाचक मंडल है और इसकी वर्तमान ताकत 274 है. लोकसभा चुनाव 2024 में उद्धव और शरद पवार को बड़ी सफलता मिली. ऐसे में इंडिया गठबंधन के हौसले बुलंद हैं।इस बार विपक्ष कोई भी मौका चूकना नहीं चाहता है।
Read Also: भूपेंद्र हुड्डा के लिए बिगड़े अजय चौटाला के बोल, सोनिया-प्रियंका पर कीं हदें पार
भाजपा के विजेता प्रत्याशी नाम है…
1.पंकजा मुंडे
2.योगेश तिलेकर
3.परिणय फुके
4.अमित गोरखे
5.सदाभाऊ खोत
शिवसेना से जीते प्रत्याशी
कृपाल तुमाने
भावना गवली
एनसीपी के विजेता प्रत्याशी
शिवाजीराव गर्जे
राजेश विटेकर
कांग्रेस
प्रज्ञा सातव- 25 वोट से जीतीं