PM Modi and Donald Trump conversation : अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव 2024 में डोनाल्ड ट्रंप ने शानदार जीत हासिल की है। जीत के बाद ट्रंप को दुनियाभर के नेताओं और हस्तियों से बधाई संदेश मिल रहे हैं। ऐसे में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के उन पहले नेताओं में हैं जिन्होंने फोन कॉल कर के डोनाल्ड ट्रंप को जीत की बधाई दी है। फोन पर बातचीत के दौरान अमेरिका के अगले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पीएम मोदी और भारत की जमकर तारीफ की है।
Read Also: Dengue: स्वास्थ्य विभाग की बढ़ी चिंता, बढ़ रहे डेंगू के मामले रोकने में असफल
पीएम मोदी ने बुधवार रात जानकारी दी थी कि उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप से बातचीत की है। पीएम मोदी ने लिखा कि मेरे मित्र राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ बहुत अच्छी बातचीत हुई उन्हें उनकी शानदार जीत पर बधाई दी। प्रौद्योगिकी, रक्षा, ऊर्जा, अंतरिक्ष और कई अन्य क्षेत्रों में भारत-अमेरिका संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक बार फिर साथ मिलकर काम करने को उत्सुक हूं।
वही जानकारी के मुताबिक अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी के साथ बातचीत में कहा है कि पूरी दुनिया पीएम मोदी को प्यार करती है।इस दौरान ट्रंप ने भारत की जमकर तारीफ की है। ट्रंप के मुताबिक भारत एक शानदार देश है और पीएम मोदी एक शानदार व्यक्ति हैं।जानकारी के मुताबिक ट्रंप ने पीएम मोदी से कहा कि वह उन्हें और भारत को अपना सच्चा दोस्त मानते हैं।विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर सिंह जायसवाल ने भारत अमेरिका ने भावी रिश्तों को लेकर बयान दिया है
Read Also: हरियाणा विधानसभा सत्र का शेड्यूल हुआ जारी, तीन दिवसीय होगा शीतकालीन सत्र
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर सिंह जायसवाल ने कहा है कि भारत अमेरिका के रिश्ते मजबूत है।दोनों जैसे के बीच में तमाम मुद्दे हैं बातचीत करने के लिए ।पिछले साल और इसी साल WTO से जुड़े मुद्दों को हमने सुलझाया है ।दोनों देश आर्थिक रिश्तों को लगातार मजबूत करेंगे।हमारे बहुत प्रोफेशनल अमेरिका में काम करते हैं।हम चाहते हैं कि इन सब मुद्दों पर बात हो और रिश्ते मजबूत हो।जाहिर है अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति पद पर वापसी के साथ ही भारत और अमेरिका के बीच कूटनीतिक और रणनीतिक रिश्तों की मजबूती को लेकर नई चर्चाएं भी शुरू हो गई है।
