प्रदीप कुमार की रिपोर्ट – नाश्ते पर चर्चा की कड़ी में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के सांसदों से भी ब्रेकफास्ट मीटिंग की। हल्के फुल्के संवाद के साथ शुरू हुई इस ब्रेकफास्ट मीटिंग के दौरान प्रधानमंत्री ने सांसदों से उनका हालचाल पूछते हुए संवाद की शुरुआत की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांसदों के साथ अपनी बैठक में सांसदों से राजधानी क्षेत्र और हालात की जानकारी ली। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने सभी सांसदों को सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का भी फीडबैक लिया।
Read Also हरियाणा के बीजेपी सांसदों ने PM मोदी से मुलाकात की, SYL और चंडीगढ़ मुद्दे पर हस्तक्षेप की गुहार लगाई
प्रधानमंत्री ने सांसदों को पार्टी द्वारा चलाए जा रहे सामाजिक समरसता पखवाड़ा अभियान में जोर-शोर से शामिल होने को कहा है। खबर है कि बैठक में पांच राज्यों के चुनाव परिणाम के बाद राजनीतिक हालात को लेकर भी दिल्ली सांसदों ने पीएम मोदी को फीडबैक दिया है। केंद्र की योजनाओं में राजधानी वासियों की जन भागीदारी पार्टी के संवाद कार्यक्रमों को लेकर भी चर्चा होने की खबर है।
पीएम मोदी के दिल्ली के पार्टी सांसदों के साथ नाश्ते पर यह चर्चा ऐसे वक्त हुई है जब संसद के दोनों सदनों में एमसीडी एकीकरण बिल को मंजूरी मिली है। खबर है कि एमसीडी एकीकरण से पड़ने वाले राजनीतिक असर को लेकर भी बैठक में चर्चा हुई है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
