Navratri 7th Day: आज चैत्र नवरात्रि के सातवें दिन मां कालरात्रि की करें पूजा, जानें पूजन विधि और भोग

चैत्र नवरात्रि के सातवें दिन देवी दुर्गा की सातवीं स्वरूप मां कालरात्रि की पूजा होती है। सप्तमी तिथि आज रात 11 बजकर 5 मिनट तक रहेगी। उसके बाद अष्टमी तिथि लग जाएगी। आज नवरात्र का सातवां दिन है। आज मां दुर्गा के सातवें स्वरूप माँ कालरात्रि की पूजा की जाएगी। जब माता पार्वती ने शुंभ-निशुंभ का वध करने के लिए अपने स्वर्णिम वर्ण को त्याग दिया था, तब उन्हें कालरात्रि के नाम से जाना गया। मां कालरात्रि का वाहन गधा है और इनकी चार भुजाएं हैं, जिनमें से ऊपर का दाहिना हाथ वरद मुद्रा में और नीचे का हाथ अभयमुद्रा में रहता है। जबकि बायीं ओर के ऊपर वाले हाथ में लोहे का कांटा और निचले हाथ में खड़ग है। सप्तमी नवरात्रि पर मां को खुश करने के लिए गुड़ या गुड़ से बने व्यंजनों का भोग लगा सकते हैं।

     मां कालरात्रि की पूजा विधि

– मां के सामने घी का दीपक जलाएं

– मां को लाल फूल अर्पित करें, साथ ही गुड़ का भोग लगाएं

– मां के मन्त्रों का जाप करें

– गुड़ का आधा भाग परिवार में बाटें

– बाकी आधा गुड़ किसी ब्राह्मण को दान कर दें

– काले रंग के वस्त्र धारण करके या किसी को नुकसान पंहुचाने के उद्देश्य से पूजा न करें

– श्वेत या लाल वस्त्र धारण करके रात्रि में मां कालरात्रि की पूजा करें

– इसके बाद 108 बार नवार्ण मंत्र पढ़ते जाएँ और एक एक लौंग चढाते जाएँ

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *