( प्रदीप कुमार )-Delhi Service Bill: लोकसभा में दिल्ली सर्विस बिल पर चर्चा के दौरान जोरदार बहस देखने को मिली।इस दौरान सत्तापक्ष और विपक्ष ने एक-दूसरे पर खूब पलटवार किये हैं। दिल्ली सर्विस बिल पर लोकसभा में गृहमंत्री अमित शाह के बयान के बाद कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी ने पलटवार किया है।
आपको बता दें, अपने भाषण की शुरुआत करते हुए अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि गृहमंत्री ने नेहरू की बात की उन्हें नेहरू की याद आई, उन्होंने नेहरू की तारीफ की है। अपने भाषण में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने आगे कहा कि अगर आपको दिल्ली सरकार के घोटाला उजागर करना था तो इसके लिए अध्यादेश क्यों लेकर आए। कांग्रेस नेता ने कहा कि अगर ये बिल पास होता है तो दिल्ली के कई संस्थाओं पर केंद्र सरकार पर अधिकार हो जाएगा। इससे दिल्ली के आम लोगों का जीवन प्रभावित होगा। इससे चेन सिस्टम टूट जाएगा। हालांकि गृहमंत्री ने हस्तक्षेप करते हुए कहा कि उन्होंने एक संदर्भ में नेहरू का जिक्र किया है तारीफ नहीं की है वह अगर इसे तारीफ समझ रहे हैं तो समझ सकते हैं। इस दौरान केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल भी अधीर रंजन के बयान पर पलटवार करते नजर आए । वहीं कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने यह भी कहा कि आपके पास केंद्रीय एजेंसियां हैं पर आप केवल दिल्ली सरकार के अधिकार छिनने के लिए बिल लाये हैं।
Read Also: Delhi Service Bill: लोकसभा में दिल्ली सर्विस बिल पर बोलते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने किए विपक्ष पर तीखे हमले
इस दौरान जनता दल यूनाइेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने भी केंद्र पर हमला बोला। जेडीयू सांसद ने कहा कि आज गृह मंत्री को जो जो पैरा सही लगे उन्होंने दिल्ली अध्यादेश को लेकर बोल दिया। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के पूरे फैसले को नहीं पढ़ा। वहीं दिल्ली बिल पर चर्चा करते हुए दिल्ली से बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा कि ये बिल भ्रष्टाचारी सरकार से दिल्ली को संरक्षित करने के लिए है। दिल्ली की भ्रष्टाचारी सरकार के समर्थन में गठबंधन आ गए हैं। आम आदमी पार्टी ने कहा कि जिस तरह महाभारत में दुर्योधन ने अपनों को धोखा दिया वैसे ही ये भी अपनों को धोखा देते आ रहे हैं। फिर चाहे वो कुमार विश्वास हों या अन्ना हजारे। उन्होंने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि केजरीवाल कहते हैं मैं दिल्ली का मालिक हूं। ये सब उनके अहंकार को दिखाता है।
दिल्ली सर्विस बिल पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए बीजेपी सांसद और केंद्र में मंत्री मीनाक्षी लेखी ने भी दिल्ली सरकार पर जोरदार हमला बोला। मीनाक्षी लेखी ने मुख्यमंत्री केजरीवाल के बंगले पर करप्शन का आरोप लगाते हुए अपना भाषण दिया। इसके अलावा सत्ता पक्ष और विपक्ष से जुड़े अन्य सांसदों ने भी बहस में हिस्सा लेते हुए दिल्ली सर्विस बिल के पक्ष और विरोध में तीखा हमला बोला। बहरहाल दिल्ली सर्विस बिल पर सदन के अंदर जोरदार बहस देखने को मिली और सत्ता पक्ष और विपक्ष के सांसदों ने एक दूसरे पर खूब हमला बोला। सत्ता पक्ष और विपक्ष की तीखी नोंक-झोंक के बाद दिल्ली सर्विस बिल लोकसभा में पारित भी हो गया है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

