शुक्रवार को पटियाला में दो गुटों के बीच हुई हिंसा के बाद राज्य सरकार ने कार्रवाई शुरू कर दी है। शनिवार को सरकार की ओर से पटियाला के कई पुलिस अधिकारियों का तबादला किया गया। पटियाला में बतौर आईजी तैनात राकेश अग्रवाल को हटा दिया गया। आईजी के बाद सीनियर एसपी और सिटी एसपी का भी तबादला कर दिया गया है।
Read Also 24 घंटे में कोविड के 3,688 नए मरीज, बढ़ रही कोरोना की रफ्तार
सीएम भगवंत मान के निर्देश देने के बाद किये गए तबादले
जानकारी के मुताबिक आला पुलिस अधिकारियों के तबादले सीएम भगवंत मान के निर्देश देने के बाद किये गए हैं। राकेश अग्रवाल को हटाने के बाद मुखविंदर सिंह चिन्ना को पटियाला रेंज का नया आईजी बनाया गया है तो दीपक पारीक को एसएसपी और वजीर सिंह को पटियाला का नया एसपी बनाया गया है।
हिंसा के बाद CM ने बुलाई थी बैठक
इससे पहले शुक्रवार को पटियाला में दो गुटों के बीच हुई हिंसा के बाद सीएम भगवंत मान ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करके कहा था कि उन्होंने पटियाला हिंसा पर डीजीपी के साथ ही राज्य के सभी बड़े अधिकारियों की बैठक बुलाई थी और मामले की तुरंत जांच के निर्देश भी दिये थे साथ ही अधिकारियों को सख्त हिदायत भी दी थी कि एक भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा और किसी को भी राज्य में शांति भंग नहीं करने दी जाएगी।
पटियाला में हुई घटना पर DGP और सभी बड़े अधिकारियों की मीटिंग बुलाई। मामले की तुरंत जांच के निर्देश दिए हैं और अधिकारियों को सख़्त हिदायत दी है कि एक भी दोषी को बख्शा न जाए।
पंजाब विरोधी ताकतों को किसी भी कीमत पर पंजाब की शांति भंग नहीं करने दी जाएगी।
— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) April 29, 2022
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
