पंजाब में ऐतिहासिक जीत के बाद आम आदमी पार्टी अब अपने आप को देश के अलग-अलग राज्यों में भी मजबूत करने में जुटी हुई है पंजाब में मिली प्रचंड जीत के बाद आम आदमी पार्टी गुजरात, हिमाचल ,हरियाणा ,तेलंगाना ,आंध्र प्रदेश में पार्टी का विस्तार करने में जुटी हुई है। आप तेलंगाना प्रभारी सोमनाथ भारती ने कहा कि देश भर में लोगों के दिल में एक बात बस गई है कि यदि कोई काम कर सकता है तो सिर्फ अरविंद केजरीवाल कर सकते हैं। आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल, अंडमान निकोबार और लक्षदीप से लगातार मेरे पास आम आदमी पार्टी में शामिल होने के लिए लोग आ रहे हैं।
Read Also 12 से 14 साल तक की उम्र के बच्चों को सिर्फ कोर्बिवैक्स की खुराक दी जाएगी
तेलंगाना प्रभारी सोमनाथ भारती कि मौजूदगी में आंध्र प्रदेश भाजपा के सदस्य रहे रामा कोटिया चिन्नम और पवन कल्याण की जन सेना पार्टी से अतीली राजू ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा है। सोमनाथ भारती ने बताया कि धर्म और जाति की राजनीति छोड़कर काम की राजनीति के लिए अरविंद केजरीवाल की पार्टी में सदस्यता ग्रहण की है। इस राजनीतिक आंदोलन को हम आंध्र प्रदेश में आगे बढ़ाएंगे। इनके साथ एक पूरी टीम आ रही है। इस दौरान आम आदमी पार्टी तमिलनाडु की संयुक्त सचिव सुधा, आम आदमी पार्टी की तेलंगाना ईकाई की सर्च कमेटी की अध्यक्ष भी मौजूद रहे।
बहरहाल पंजाब में मिली ऐतिहासिक जीत के बाद आम आदमी पार्टी अन्य राज्य में भी लगातार अपने आप को मजबूत कर रही है अब देखना होगा कि आने वाले समय में आम आदमी पार्टी इन राज्यों में किस तरह से परफॉर्म करती है और वहां की राजनीति में अपना कितना असर डालती है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

