( अवैस उस्मानी ), NGT – देशभर के नौ राज्यों में वायु प्रदूषण को लेकर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ( NGT ) ने चिंता जताई है। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने यूपी, हरियाणा, पंजाब, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश समेत अन्य राज्यों को वायु प्रदूषण को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने का निर्देश दिया है।
प्रदूषण के मामले की सुनवाई के दौरान नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने कहा बुलंदशहर में वायु प्रदूषण से हालात बेहद खराब है, वहां कोई सुधार नहीं हुआ है। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने कहा यूपी में भी पराली जलाई जा रही है बीते दो दिन में 900 ज़्यादा घटना हुई है। NGT ने यूपी सरकार के जवाब पर खिंचाई करते हुए कहा कि पंजाब से किस तरह से पराली का धुआं यूपी आ रहा है, अगर खुर्जा तक हवा जा रही है तो अलीगढ़ तक कैसे रुक जाती है। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने कहा बुलंदशहर में पराली जलाई जा रही है, क्या वहां पर पराली जलाने पर कोई कार्यवाही की गई। NGT ने कहा कि हर किसी को पंजाब से समस्या है आप लोगों ने पंजाब के किसानों को विलेन बना दिया है।
Read Also: भारत ने कनाडाई नागरिकों के लिए फिर से शुरू कीं ई-वीजा सेवाएं
सुनवाई के दौरान NGT ने कहा ग्रेटर नोएडा कौन शहर है, गौतमबुद्ध नगर शहर है जहां नोएडा और ग्रेटर नोएडा हैं। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने कहा बुंदेलखंड में भी वायु प्रदूषण से हालात बेहद खराब है, किसी भी शहर में वायु प्रदूषण से सुधार नहीं हैं। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने नवंबर के महीना प्रदूषण को लेकर गंभीर होता है, लेकिन कोई ऐक्शन तो लेना चहिए।
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने कहा गाज़ियाबाद में बीते कई दिनों से वायु प्रदूषण से स्थिति खराब है, गाज़ियाबाद तो इंडस्ट्रियल सिटी है और बुलंदशहर में इंडस्ट्री कम है फिर भी वहां वायु प्रदूषण से हालात बेहद खराब है। NGT ने यूपी सरकार के वकील से कोर्ट में ही गाज़ियाबाद का AQI चेक करने को कहा। यूपी सरकार ने NGT से विस्तृत जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा। NGT ने कहा कि समय के साथ हालात अपने आप सही हो जाएंगे। NGT ने बिहार में वायु प्रदूषण की स्थिति को लेकर भी चिंता जताई।