अंबाला(कृष्णा बाली):अंबाला में इन दिनों खुले में सांस लेना मुश्किल हो रखा है, उसका कारण अंबाला में AQI 296 पर पहुंच गया है, जिसके चलते सिविल अस्पताल में मरीजो की संख्या लगातार बढ़ रही है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है लोग जरूरी काम के बिना घर से बाहर न निकले व अपना ख्याल रखे।
बड़े शहरों में AQI का रोना पिछले कई दिनों से चल रहा है, लेकिन छोटे शहर भी खुले में सांस लेने लायक शायद नही बचे हैं, अंबाला भी इस मुसीबत से अछूता नही है और अंबाला में AQI लेवल 296 पर पहुंच गया है और जिसके चलते खुले में सांस लेना मुश्किल हो रखा है।
READ ALSOखाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन ने दिए टमाटर जमाखोरों के विरुद्ध कार्रवाई और सघन अभियान के निर्देश
AQI 296 पर पहुंचने के कारण हस्पताल में मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है, इसका एक कारण प्रशासन का ढीला व सुस्त रवैया भी है और अंबाला में जिसके चलते पॉल्यूशन बढ़ गया है, न तो वाहनों के आवागमन पर रोक लगाई गयी है, यही हाल कंस्ट्रक्शन का भी है।
इसके इलावा लोग भी जागरूक नही है कूड़ा इकट्ठा कर उसमें आग लगाई जा रही है और स्वास्थ्य विभाग का साफ तौर पर कहना है, अगर जरूरी न हो तो बाहर न निकले व अपना ख्याल रखें, इसके साथ-साथ अपनी आंखों को बार बार धोते रहे क्योंकि आंखों में जलन सांस लेने में दिक्क्त हाइपरटेंशन के मरीज ज्यादा आ रहे हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
