IND vs AUS T20: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला आज (2 नवंबर) होबार्ट के बेलेरीव ओवल में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टीम इंडिया को जीत के लिए 187 रनों का लक्ष्य दिया है। ऑस्ट्रेलिया की ओर से बल्लेबाजी करते हुए टिम डेविड ने 74 जबकि मार्कस स्टोइनिस ने 64 रन बनाए हैं।IND vs AUS T20
Read Also: Dularchand Yadav Murder Case : दुलार चंद यादव की मौत के मामले में पूर्व विधायक अनंत सिंह गिरफ्तार
आपको बता दें, ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टीम इंडिया के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए कुल 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए हैं और टीम इंडिया के सामने जीत के लिए 187 रनों का लक्ष्य रखा है। टीम इंडिया के गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई टीम का पहला विकेट 6 रन पर गिराया, दूसरा विकेट 14 रन पर, तीसरा विकेट 73 रन पर, चौथा विकेट भी 73 रन पर, पांचवां विकेट 118 रन पर और छठा विकेट 182 रन पर गिराया है। जिसमें तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके, वरुण चक्रवर्ती ने 2 विकेट लिए और शिवम दुबे ने एक विकेट टीम इंडिया की झोली में डाला है।
गौरतलब है, ऑस्ट्रेलिया मेलबर्न में खेले गए दूसरे मैच में जीत दर्ज करके पांच मैच की श्रृंखला में 1-0 से आगे चल रहा है। कैनबरा में खेला गया पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। IND vs AUS T20
