Independence Day: स्वतंत्रता दिवस पर PM मोदी ने संबोधन में कहा है कि इस वर्ष और पिछले वर्ष प्राकृतिक आपदाओं ने देश की चिंता बढ़ाई है। और प्राकृतिक आपदा में अनेक लोगों ने अपने परिवारजनों को खोया है। संपत्ति खोई है और राष्ट्र ने भी परिवार नुकसान को भोगा है मैं आज उन सबके प्रति संवेदना व्यक्त करती हुं मेैं उन्हें विश्वास भी दिलाता हूँ कि देश इस संकट की घड़ी में उन सब के साथ खड़े है।
Read Also: स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली-NCR में बरसेंगे बादल, IMD ने दी चेतावनी
इसके साथ ही PM मोदी ने अपने संबोधन में कहा है कि जब लाल किले से कहा जाता है कि हिंदुस्तान के 18 हजार गांवो में समय सीमा पर बिजली पहुंचाएंगे और वो काम हो जाता है तब वो भरोसा मजबूत हो जाता है। साथ ही योगी आदित्यनाथ सरकार ने स्वतंत्रता दिवस पर PM मोदी के जल जीवन मिशन के तहत 1.5 करोड़ ग्रामीण परिवारों को नल का पानी दिया है, जो उत्तर प्रदेश के हर ग्रामीण घर में नल का पानी उपलब्ध कराने के अपने निरंतर अभियान का हिस्सा है। अब तक, मिशन ने लगभग नौ करोड़ ग्रामीणों को नल से जल की सुविधा दी है। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि जल जीवन मिशन की ‘हर घर जल योजना’ के तहत हर दिन 40,000 से अधिक नल कनेक्शन उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
Read Also: Bihar News: बिहार के वरिष्ठ नेता राम जतन सिन्हा कांग्रेस में हुए शामिल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने संबोधन में कहा है कि सामाजिक क्षेत्र के लोगों ने सरकार को ‘विकसित भारत 20247’ पर सुझाव दिए हैं। उन्होंने कहा है कि लोगों ने 2047 तक भारत को विकसित बनाने के लिए कई सुझाव दिए हैं, जिनमें राष्ट्र को मैन्यूफैक्चरिंग हब बनाना, ‘सीड कैपिटल’ बनाना शामिल है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

