( सत्यम कुशवाह ), दिल्ली- देश की राजधानी दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और सांसद राघव चड्ढा ने आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से INDIA गठबंधन के जुड़े कई अहम विषयों को लेकर विशेष मुलाकात की है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और सांसद राघव चड्ढा ने आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से INDIA गठबंधन के जुड़े कई अहम विषयों को लेकर विशेष मुलाकात की और चर्चा की। वहीं इससे पहले आज सुबह ही इंडिया गठबंधन पार्टियों की वर्चुअल मीटिंग भी हो चुकी है। इससे पहले कांग्रेस और आम आदमी पार्टी नेताओं की सीट शेयरिंग को लेकर शुक्रवार शाम को 2 घंटे तक बैठक चली थी।
राघव चड्ढा ने इस मुलाकात को लेकर ट्वीट किया गया कि ” संगठन में शक्ति है। @अरविंद केजरीवाल जी और मैं आज कांग्रेस अध्यक्ष @खड़गे जी, @राहुल गांधी जी और @kcvenugopalmp जी से दिल्ली में मिले। ”
गौरतलब है, इस मीटिंग के पहले से ही दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच में लोकसभा सीटों के बंटवारे को लेकर चर्चाएं लगातार जारी हैं लेकिन सबसे बड़ी परेशानी पंजाब को लेकर है। दिल्ली में जहां पार्टी के प्रदेश नेतृत्व को गठबंधन से किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं है तो वहीं पंजाब में कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में पहले ही गठबंधन के लिए इंकार कर दिया है वहीं दूसरी तरफ भगवंत मान ने भी इस बात का ऐलान किया है कि वह लोकसभा चुनाव में पूरे दमखम के साथ अकेले लड़ेंगे। ऐसे में ये देखना बहुत अहम रहेगा कि आगे होने वाली बैठकों में सीट शेयरिंग के मुद्दे को लेकर किस तरह से उलझनें सुलझ पाती हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
