ईरान को हराकर भारतीय कबड्डी टीम ने एशियन कबड्डी चैम्पियनशिप का खिताब किया अपने नाम

(अंशिका राणा)- Asian Kabaddi Championship-बुसान में चल रहे एशियाई कबड्डी चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में भारत की कबड्डी टीम ने इस टूर्नामेंट में ऐतिहासिक जीत प्राप्त की है। इस मुकाबले के फाइनल में भारत ने प्रतिद्वंद्वी ईरान को आसानी से हरा दिया। इस टूर्नामेंट की जीत के साथ भारतीय पुरुष टीम ने 8वीं बार का खिताब जीता है जो एक रिकॉर्ड है। भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ईरान को 42-32 से हरा दिया। 2003 में ईरान ने इस प्रतियोगिता को अपने नाम किया था।

भारतीय टीम के कप्तान पवन सहरावत ने किया शानदार प्रदर्शन
मुकाबले की शुरुआत के 5 मिनट ईरान की टीम भारत पर भारी पड़ी। इसके बाद भारतीय टीम के डिफेंडर ने शानदार टैकल करते हुए मुकाबले में शानदार वापसी की। इसके बाद भारतीय कप्तान पवन सहरावत और असलम इनानदार की सफल रेड के चलते ईरान की टीम को ऑल-आउट करने में मददगार रही। पहले हाफ के अंत तक 23-11 का स्कोर किया।

इसके बाद दूसरे हाफ में ईरानी ऑलराउंडर मोहम्मद रेजा के कुछ अंकों ने भारत को पहला ऑलआउट दिया, लेकिन मैच नहीं जीत पाए। आखिर में भारत ने आसानी से मैच जीत लिया। भारत के कप्तान पवन सहरावत ने 13 अंक जुटाए। वहीं असलम ने 8 और अर्जुन ने 5 अंक जुटाए।

Read also-गाजियाबाद में हो रहा था दिल्ली कूडा डंप, महापौर ने पकड़े दिल्ली MCD के 9 ट्रक

भारत का एशियन कबड्डी चैम्पियनशिप में सफर-

. साउथ कोरिया को 76-13 से हराया
. चीनी ताइपे को 53-20 से हराया
. जापान को 62-17 से हराया
. ईरान को 33-28 से हराया
. हॉन्कॉन्ग को 64-20 से हराया
.फाइनल में ईरान को 42-32 से हराया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *