Foreign Minister Jaishankar: विदेश मंत्री एस. जयशंकर और चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने दक्षिण अफ्रीका में अपनी बैठक के दौरान चीन-भारत संबंधों में प्रगति, सीमा क्षेत्रों में शांति और स्थिरता बनाए रखने तथा कैलाश मानसरोवर यात्रा की बहाली पर चर्चा की।विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को ये जानकारी दी।जोहानिसबर्ग में जी-20 विदेश मंत्रियों की बैठक से इतर दोनों मंत्रियों की मुलाकात हुई।
Read also-उत्तर प्रदेश की 75 जेलों में पहुंचा महाकुंभ का पवित्र जल, संगम के जल से कैदियों ने किया स्नान
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने प्रेसवार्ता के दौरान एक सवाल के जवाब में बताया कि जयशंकर और वांग के बीच ये बैठक करीब 30 मिनट तक चली।उन्होंने कहा, ‘‘दोनों मंत्रियों ने नवंबर में अपनी पिछली बैठक के बाद से हमारे द्विपक्षीय संबंधों में हुई प्रगति की समीक्षा की। सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति एवं स्थिरता बनाए रखने, कैलाश मानसरोवर यात्रा की बहाली, उड़ान कनेक्टिविटी और यात्रा की सुगमता पर चर्चा की गई। जयशंकर जी-20 विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के लिए दक्षिण अफ्रीका की दो दिवसीय यात्रा पर जोहानिसबर्ग में हैं।
Read also-Kerala: जिंदगी से जंग हारा गजराज, सिर पर चोट लगने से पुनर्वास केंद्र में हुई मौत
वांग यी, विदेश मंत्री, चीन: हमारे समानांतर संबंधों में पिछले साल की सबसे महत्वपूर्ण बात कज़ान में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री मोदी के बीच हुई कुछ बैठकें हैं। हमारे नेताओं ने इस रिश्ते को बेहतर बनाने के लिए समग्र दिशा तय की है।
एस. जयशंकर, विदेश मंत्री, भारत: इस तरह की बैठकों ने हमें बातचीत का अवसर प्रदान किया है, तब भी जब हमारे संबंध कठिन दौर से गुजर रहे थे। हमें ये भी स्वीकार करना चाहिए कि ध्रुवीकृत वैश्विक स्थिति में, हमारे दोनों देशों ने एक संस्था के रूप में जी-20 को संरक्षित और सुरक्षित रखने के लिए कड़ी मेहनत की है।”
News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
