SEBEX 2: भारत लगातार रक्षा क्षेत्र में नए-नए विकास कर रहा है और विकासशील देश बनने के लिए हर मुकाम पर बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा है। हाल ही में भारत ने एक नया गैर-परमाणु विस्फोटक बनाया है। यह विस्फोटक किसी भी हथियार को उसकी ताकत से दोगुना खतरनाक बना सकता है। इस विस्फोटक का नाम SEBEX 2 है और इसका उपयोग किसी भी वॉरहेड या फिर बम में आसानी से किया जा सकता है। यह विस्फोटक दुनिया के सबसे ताकतवर विस्फोटकों में से एक है।
Read Also: Akhilesh Yadav: हाथरस भगदड़ को लेकर अखिलेश यादव ने उठाए सवाल, योगी सरकार को ठहराया जिम्मेदार
बता दें, SEBEX 2 विस्फोटक को नागपुर की सोलार इंडस्ट्रीज की सब्सडियरी कंपनी इकोनॉमिक एक्सप्लोसिव लिमिटेड ने बनाया है। इस तरह के तीन और शक्तिशाली विस्फोटक बनाए गए हैं जो किसी भी हथियार की शक्ति को बढ़ाकर उसे और ज्यादा ताकतवर बना सकता है। साथ ही आपकों बता दें कि इस विस्फोटक का प्रभाव इतना अधिक खतरनाक है कि ये टारगेट को चूर-चूर कर सकता है। यदि इस SEBEX 2 विस्फोटक की ताकत की तुलना TNT विस्फोटक से की जाए तो यह उससे दोगुना ज्यादा खतरनाक है। इस विस्फोटक को भारतीय नौसेना ने प्रमाणित किया है और इसका सफल परीक्षण भी हो चुका है।
Read Also: Assam Flood : असम में बाढ़ से बदतर हुए हालात, तलैया बनी सड़कें, IMD ने जारी किया अलर्ट
ये तीन नए विस्फोटक सेनाओं और अर्धसैनिक बलों के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित होंगे। ये विस्फोटक भयानक गर्मी तो पैदा करता ही है वहीं इसके साथ ही विस्फोट का असर लंबे समय तक रहता है। इसका असर लंबे समय तक रहने के कारण दुश्मनों के बंकरों, सुरंगों और अन्य बख्तरबंद ठिकानों को भी आसानी से खत्म किया जा सकता है। यह विस्फोटक दुश्मनों के ठिकानों को चूर-चूर करने में बेहद मददगार साबित होगा।
