India sends Relief Supplies Myanmar: भारत ने म्यांमार, लाओस और वियतनाम को तूफान के प्रभाव से निपटने में मदद के लिए रविवार को ‘सद्भाव’ अभियान के तहत जरूरी राहत सामग्री भेजी।म्यांमार, लाओस और वियतनाम इस वक्त भयंकर बाढ़ की चपेट में हैं।इन तीन देशों में एशिया का सबसे बड़ा तूफान ‘यागी’ तबाही मचा रहा है।
Read also-भारतीय नौसेना की दो महिला अधिकारी समुद्री मार्ग से करेगी दुनिया की सैर, जानें क्या है पूरा प्लान
10 टन राहत सामग्री- विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि राशन, कपड़े और दवाइयों समेत 10 टन राहत सामग्री नौसेना के जहाज आईएनएस सतपुड़ा से म्यांमार भेजी गई है।वायुसेना का सैन्य मालवाहक विमान 35 टन राहत सामग्री लेकर वियतनाम और 10 टन राहत सामग्री लेकर लाओस जा रहा है।जयशंकर ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘भारत ने अभियान सद्भाव शुरू किया है। तूफान यागी से प्रभावित लोगों के प्रति अपनी एकजुटता दिखाने के लिए भारत म्यांमार, वियतनाम और लाओस को मदद भेज रहा है।
Read also-बेंगलुरू में धूमधाम से केरलवासियों ने मनाया ओणम का पर्व, जानिए ओणम का महत्व
भारत ने की मदद- उन्होंने लिखा, “राशन, कपड़े और दवाइयों सहित 10 टन मदद आज भारतीय नौसेना के जहाज आईएनएस सतपुड़ा से म्यांमार भेजी गई।”उन्होंने आगे लिखा, “वायुसेना का विमान वियतनाम के लिए 35 टन सामान लेकर जा रहा है जिसमें जल शोधन सामग्री, पानी के कंटेनर, कंबल, रसोई के बर्तन, सौर लालटेन शामिल हैं”उन्होंने कहा, “लाओस के लिए 10 टन सहायता भेजी जा रही है जिसमें जेनसेट,वाटर प्यूरीफायर मटेरियल, साफ-सफाई का सामान, मच्छरदानी, कंबल और ‘स्लीपिंग बैग’ शामिल हैं।”
