Swapnil Kusale bronze medal at Paris Olympics: फ्रांस की राजधानी पेरिस में आयोजित ओलंपिक खेलों में भारत का विजयी अभियान जारी है। ओलंपिक गेम्स के छठे दिन भारत ने जोरदार शुरुआत करते हुए दूसरा पदक जीता। भारतीय निशानेबाज स्वप्निल कुसाले ने पुरुषों की 50 मीटर राइफल में भारत को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया।
Read also- PM मोदी ने राष्ट्रपति भवन में वियतनाम के PM का किया अनोखे तरीके से स्वागत
एमएस धोनी को मानते हैं आदर्श- भारत को पेरिस ओलंपिक में तीन पदक हो गए है। तीनों पदक शूटिंग में आए है। स्वपिनल से पहले मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा मे कांस्य पदक जीता था।मन ने सरबजोत के साथ मिलकर 10 मीटर मीटर एयर पिस्टल मिश्रित स्पर्धा में भी कांस्य पदक दिलाया । स्वप्निल काले क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के अपना आदर्श मानते है। मैच के दौरान एक समय ऐसा भी आया जब लगा कि वे टॉप 3 में जगह नहीं बना सकेंगे।लेकिन शूटर ने हार नहीं मानी ।
स्वप्निल कुसाले ने ब्रॉन्ज पर साधा निशाना – स्वप्निल कुशाले 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में ओलंपिक मेडल जीतने वाले पहले भारतीय है।शूटर स्वप्निल महाराष्ट्र के कोल्हापुर में स्थित कंबलवाडी गांव के निवासी है। वे 2012 से ही अंतरराष्ट्रीय इवेंट्स में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे है। 12 साल की कड़ी मेहनत के बाद स्वप्निल की मेहनत रंग लाई उन्होंने भारत को ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल दिलाया ।
Read also –तेज बारिश के बाद जलभराव बना लोगों के लिए आफत, एक बच्चे समेत 3 लोगों की मौत
ओलंपिक में नहीं रहा आसान सफर- बता दें कि 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन शूटिंग के क्वालिफिकेशन राउंड बुधवार को खेले गए. भारतीय शूटर स्वप्निल कुसाले ने कुल 590 के स्कोर के साथ फाइनल में जगह पक्की की । स्वप्निल ने नीलिंग में 198, प्रोन में 197 और स्टैंडिंग 195 का स्कोर किया. कुसाले गुरुवार को भी भारत की करोड़ों उम्मीदों पर खरे उतरे और देश को मेडल दिला दिया।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter