(दिवाँशी)- achievement for india- निवेश प्रबंधन व्यवसाय से जुड़ी कंपनी इन्वेस्को ग्लोबल सॉवरेन एसेट मैनेजमेंट स्टडी के अनुसार भारत साल 2023 के लिए दुनिया में निवेश का उभरता हुआ सबसे आकर्षक बाजार बन चुका है। इससे पहले इस पायदान पर चीन का नाम हुआ करता था। लेकिन, अब इसकी जगह भारत ने ले ली है। स्टडी के मुताबिक, इसकी सबसे बड़ी वजह देश की राजनीतिक और आर्थिक स्थिरता है।
इस अध्ययन के लिए विश्व के 57 केंद्रीय बैंकों और 85 सॉवरेन वेल्थ फंड (एसडब्ल्यूएफ) से जुडे़ 142 मुख्य निवेश अधिकारियों, एसेट क्लास के प्रमुखों और वरिष्ठ पोर्टफोलियो रणनीतिकारों से बातचीत करके उनके नज़रिए और राय को शामिल किया गया है। सबसे खास बात तो ये है कि ये सभी उन 142 संस्थाओं से जुड़े हुए है, जो दुनियाभर में 1,735 लाख करोड़ रुपये की परिसंपत्तियों का प्रबंधन कर रहे है। 76 प्रतिशत निवेशकों ने कहा कि 2023 में यहाँ अपना निवेश बढांएगें, वहीं चीन के लिए 51 प्रतिशत ने ही ऐसा कहा।

चीन की तुलना में भारत में निवेश बढ़ाना अधिक आकर्षक
इस अध्ययन के लिए सूची में कुल सात देश शामिल किए गए। जिनमें से दक्षिण अफ्रीका को 64, इंडोनेशिया को 44, मैक्सिको को 32, ब्राजील को 28 और रूस को 12 प्रतिशत ने आकर्षक माना। करीब 85 प्रतिशत निवेश प्रबंधकों ने दावा किया है कि अगले दस साल में महंगाई और अधिक बढ़ेगी। इसी वजह से वे उभरते बाजार वाले देशों में निवेश बढ़ाना सही मान रहे है।
उभरते बाजारों में चिकित्सा- शिक्षा के क्षेत्र में कई सारे अवसर
इन्वेस्को के द्वारा किए गए 11 वर्ष के अध्ययन के बाद यह कहा जा सकता है कि विकसित देशों में कड़ी प्रतियोगिता व कानूनों की वजह से चिकित्सा, शिक्षा और बुनियादी ढांचे में निवेश के अवसर कम है, लेकिन उभरते बाजारों में स्थितियां अलग हैं। यहां बढते स्वास्थ्य बीमा के आंकड़े ही निवेशकों को प्रेरित करने के लिए काफी है। ये आंकड़े बताते है कि चिकित्सा क्षेत्र में नया और अधिक निवेश चाहिए।
Read also-14 जुलाई को उड़ान भरेगा भारत का तीसरा चंद्र मिशन, चंद्रयान-3 से पूरी दुनिया को उम्मीदें
शिक्षा में भी तकनीक का उपयोग बढ़ने से सकारात्मक माहौल बना हुआ है। भारत, ब्राजील, मैक्सिको, उत्तरी अफ्रीका, मध्य पूर्व ऐसे ही अवसर दे रहे हैं। लेकिन, भारत को लेकर निवेशक सबसे ज्यादा सकारात्मक है। वह सभी मामलों में उभरते बाजार वाले देशों का नेतृत्व कर रहा है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

