भारत में अगले साल होगा पहला खो खो वर्ल्ड कप, 24 देश लेंगे हिस्सा

India News: The first Kho Kho World Cup will be held in India next year, 24 countries will participate. Kho Kho World Cup 2025, Kho Kho Game, India Sports, Sports News,#khokhofun, #khokholover, #khokhochamps, #khokhonation, #khokhofever, #khokhopassion, #khokhoskills, #khokhospirit, #khokhocommunity, #khokhopride, #khokho, #sports, #SportsNews

India News: भारत में जनवरी 2025 में पहला खो खो वर्ल्ड कप खेला जाएगा। इंटरनेशनल खो खो फेडरेशन के साथ मिलकर खो खो फेडरेशन ऑफ इंडिया 13 से 19 जनवरी के बीच इस टूर्नामेंट का आयोजन करेगा। इसमें 24 देश हिस्सा ले रहे हैं।

Read Also: कोर्ट में चल रहे केस की वजह से बिग बॉस 18 से बाहर हुए वकील गुणरत्न सदावर्ते

केकेएफआई के अध्यक्ष सुधांशु मित्तल ने खो खो वर्ल्ड कप की तारीखों का ऐलान किया। पहले खो खो वर्ल्ड कप में पांच महाद्वीपों के 24 देशों की पुरुष और महिला टीमें हिस्सा लेंगी। केंद्रीय खेल राज्य मंत्री रक्षा खड़से ने वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाले देशों के नाम का ऐलान किया। अफ्रीका महाद्वीप से घाना, केन्या, दक्षिण अफ्रीका और युगांडा हिस्सा लेंगे।

Read Also: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे बोले- हम लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मिलकर लड़ेंगे

वहीं खो खो वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाले एशियाई देशों में मेजबान भारत के अलावा बांग्लादेश, भूटान, इंडोनेशिया, ईरान, मलेशिया, नेपाल, पाकिस्तान, दक्षिण कोरिया और श्रीलंका की पुरुष और महिला टीमें शामिल होंगी। यूरोपीय देशों में इंग्लैंड, जर्मनी, नीदरलैंड्स और पोलैंड शामिल हैं। वहीं दक्षिणी अमेरिकी देशों में कनाडा, अमेरिका, ब्राजील और पेरू शामिल होंगे। ऑस्ट्रेलिया महाद्वीप से न्यूजीलैंड की टीम शिरकत करेगी।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *