YONEX-SUNRISE India Open: पी. वी. सिंधू के बाहर होने के बाद इंडिया ओपन सुपर 750 में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने सेमीफाइनल में पहुंचकर भारतीय उम्मीद को कायम रखा है।2022 की चैम्पियन सात्विक और चिराग की जोड़ी ने कोरिया के जिन योंग और कांग मिन ह्यु की जोड़ी को महज 41 मिनट में 21-10, 21-17 से हरा दिया। इस जोड़ी का ये टूर पर लगातार तीसरा सेमीफाइनल है। ये जोड़ी पिछले साल चाइना मास्टर्स और मलेशिया सुपर 1000 के अंतिम चार में पहुंची थी।
Read also-सैफ अली खान को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर ने बताई ये कहानी, किया बड़ा खुलासा
जीत के बाद चिराग ने कहा, “मुझे लगता है कि शुरू से ही हम हमला करना चाहते थे क्योंकि अगर हम धीमे होते तो उन्हें एहसास होता इसलिए हम उन पर दबाव बनाना चाहते थे।सात्विक ने कहा, “दूसरा गेम थोड़ा करीब आने के बावजूद हम सहज थे। लेकिन चिंता की कोई बात नहीं थी। हम शुरू से ही सकारात्मक थे और सुनिश्चित किया कि वे वापसी न कर सकें।”सात्विक-चिराग की जोड़ी शनिवार को सेमीफाइनल मुकाबला खेलेगी।