PM मोदी ने पोलैंड के PM डोनाल्ड टस्क से की मुलाकात, द्विपक्षीय संबंधों पर हुई चर्चा

India-Poland Ties: PM Modi met Poland's PM Donald Tusk, bilateral relations were discussed, Pm modi poland visit, pm modi foreign visits, pm modi poland visit schedule, pm modi in poland, india poland, india poland relations, india poland trade, jamnagar, kolhapur, pm modi news, India News in Hindi, Latest India News Updates, #NarendraModi, #narendramodi_primeminister, #poland, #polandnews, #indian, #kolhapurkar, #IndiaNews, #schedule, #LatestNews, #latestupdates, #foreign

India-Poland Ties: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने पोलैंड दौरे के दूसरे दिन गुरुवार यानी की आज 22 अगस्त को पीएम डोनाल्ड टस्क से मुलाकात की और द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की।

Read Also: 10 लाख मील प्रति घंटा की रफ्तार से आकाशगंगा से भाग रहा है ये रहस्यमयी पिंड, NASA के वैज्ञानिक भी हैरान

बता दें, द्विपक्षीय बातचीत से पहले प्रधानमंत्री मोदी का पोलैंड की राजधानी वारसॉ में चांसलरी में औपचारिक स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दो देशों की यात्रा के पहले चरण में बुधवार 21 अगस्त को पोलैंड पहुंचे थे। पीएम मोदी पोलैंड के बाद यूक्रेन की राजधानी कीव भी जाएंगे।

Read Also: सावधान! फर्जी कॉल पर नहीं देंगे अपनी इंफॉर्मेशन तो बंद हो जाएगा आपका नम्बर?

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पोलैंड यात्रा पिछले 45 वर्षों में पहली भारतीय प्रधानमंत्री की है। मोदी को वार्ता से पहले चांसलरी में औपचारिक स्वागत मिला। भारत-पोलैंड साझेदारी में मील का एक नया पत्थर, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया मंच “एक्स” पर पोस्ट किया। पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को वारसॉ में फेडरल चांसलरी में गर्मजोशी से आगवानी किया और उनका औपचारिक स्वागत किया। 45 वर्षों के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पोलैंड की यह यात्रा भारत-पोलैंड साझेदारी को एक नई दिशा देगी।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *