Fraud Call: अक्सर हम लोग किसी भी अनजान कॉल को उठा लेते हैं और जैसे ही उनसे जानकारी साझा करते हैं तो हमारे बैंक अकाउंट खाली हो जाते हैं। लगातार इस तरह के साइबर अपराध बढ़ते जा रहे हैं। हाल ही में कई ऐसे मामले भी सामने आए हैं जिनमें अपराधी टेलीकॉम रेगुलैरिटी अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से कॉल करते हैं और लोगों को उनका फोन नंबर बंद करने की धमकी देते हैं।
Read Also: Air India की Flight को बम से उड़ाने की धमकी, तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर इमरजेंसी घोषित
बता दें कि अपराधी किसी भी नंबर पर कॉल करके खुद को TRAI का अधिकारी बताता है और उस व्यक्ति से पैसों की मांग करते हैं। यदि कोई व्यक्ति पैसे या फिर अपनी जानकारी साझा करने से मना कर देता है तो उसे फोन नंबर बंद करने की धमकी दी जाती है। कई लोग डर के कारण पैसे, बैंक डिटेल्स आदि शेयर कर देते हैं और ये अपराधी उन लोगों को ठग लेते हैं।
Read Also: ओला इलेक्ट्रिक के फायदे के लिए रोडमैप तैयार है- CMD Bhavish Aggarwal
TRAI ने दी लोगों को चेतावनी- TRAI ने लोगों को चेतावनी दी है कि इस तरह के फ्रॉड में न फंसे और किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ अपनी बैंक डिटेल्स आदि कोई भी जानकारी साझा न करें। TRAI ने कहा कि उनकी तरफ से कभी भी आपको फोन करके नंबर बंद करने की धमकी नहीं दी जाती है। साथ ही TRAI का कहना है कि इस तरह के कॉल करने के लिए उन्होंने किसी थर्ड पार्टी एजेंसी को भी रजिस्टर नहीं किया है और अगर इस तरह के कॉल आपके पास आते हो तो यह फ्रॉड है।
यदि आपके पास इस तरह की कोई भी कॉल आए तो TRAI की वेबसाइट पर जाकर इसकी जानकारी दें या फिर कस्टमर केयर में संपर्क करें। यदि कोई आपसे आपकी बैंक डिटेल, ओटीपी मांगे तो शेयर न करें वरना आप धोखाधड़ी के शिकार हो सकते हैं। यदि आप इस तरह की धोखाधड़ी का शिकार हो जाते हैं तो तुरंत TRAI में मामले की शिकायत दर्ज कराएं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter