SA vs IND: भारतीय क्रिकेट टीम बुधवार को बेंगलुरु एयरपोर्ट से दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना हो गई।तीन मैचों की टी20 सीरीज 10 दिसंबर से शुरू होगी। इसके बाद 17 दिसंबर से जोहानिसबर्ग में तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी।सूर्यकुमार यादव टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कमान संभालेंगे जबकि के. एल. राहुल वनडे सीरीज में टीम की कप्तानी करेंगे।बी. साई सुदर्शन और रिंकू सिंह को पहली बार भारतीय वनडे टीम में जगह मिली है।
Read also-कमजोर पड़ा चक्रवात मिचौंग, मध्य तटीय आंध्र प्रदेश में गहरे दबाव में हुआ तब्दील :IMD
भारतीय टीम के साउथ अफ्रीका रवानगी के वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर भी आए हैं. इनमें से कुछ फोटो खिलाड़ियों ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किए हैं. एक तस्वीर फ्लाइट के अंदर की है, जिसमें रिंकू सिंह सीट पर बैठे हैं और बाकी कुलदीप, अर्शदीप जैसे कुछ प्लेयर्स उनके पीछे खड़े हैं. इस तस्वीर में दिखने वाले सारे खिलाड़ी भारत की T20I टीम का हिस्सा हैं.
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
