BCCI ने टीम इंडिया के सहायक कोच अभिषेक नायर को हटाया, सहयोगी स्टाफ में बदलाव की तैयारी

BCCI,INDIAN CRICKET TEAM,GAUTAM GAMBHIR,Abhishek Nayar,T Dilip,TEAM INDIA,Cricket News, indian cricket team supporting staff, team india supporting staff, abhishek nayar bcci, t dilip news, abhishek nayar news, indian cricket team news, Indian cricket team support staff list 2025, bcci news"

Indian Cricket Team Supporting Staff: भारतीय क्रिकेट टीम के सहायक कोच अभिषेक नायर को आठ महीने के कार्यकाल के बाद ही बर्खास्त कर दिया गया है। ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि सहयोगी स्टाफ के एक हाई-प्रोफाइल सदस्य के साथ मतभेद है। हालांकि, उन्हें पद से हटाने की वजह न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली हार बताई जा रही है।सूत्रों के मुताबिक बीसीसीआई की तरफ से अभिषेक नायर को पहले ही पद से हटाए जाने की जानकारी दे दी गई थी..Indian Cricket Team Supporting Staff

Read also- रील के चक्कर में खोई रियल लाइफ…..पीछे खड़ी मम्मी – मम्मी चीखती रही मासूम

टीम इंडिया के फील्डिंग कोच टी. दिलीप और स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच सोहम देसाई भी तीन साल से ज्यादा वक्त तक टीम से जुड़े रहने के बाद अपना-अपना पद छोड़ने वाले हैं।बीसीसीआई की नई एसओपी यानी मानक संचालन प्रक्रिया में सहयोगी स्टाफ का कार्यकाल तीन साल तक सीमित कर दिया गया है।ऐसा माना जा रहा है कि जब नायर को टीम इंडिया का सहायक कोच बनाया गया था तब वे मुख्य कोच गौतम गंभीर की पहली पसंद नहीं थे।

Read also- मार्च 2026 तक देश को नक्सलवाद से मुक्त करने के मिशन की रीढ़ CRPF है- अमित शाह

उन्हें कोच गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा के बीच ब्रिज का काम करने के लिए नियुक्त किया गया था। वे रोहित के करीबी दोस्त भी हैं।
नायर और दिलीप भारतीय कप्तान के “सबसे भरोसेमंद सहयोगी” रहे हैं। हालांकि ये पता नहीं है कि रोहित को इन फैसलों के बारे में बीसीसीआई के अधिकारियों ने जानकारी दी थी या नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *