Indian delegation: बीजेपी सांसद बैजयंत पांडा के नेतृत्व में सऊदी अरब के रियाद में भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने सऊदी के अधिकारियों से मुलाकात की। इस दौरान बैजयंत पांडा ने कहा कि आतंकवाद पर भारत का रुख दृढ़ और अडिग है। भारत किसी भी सूरत में इससे समझौता नहीं करेगा।बैजयंत पांडा उन सात बहुदलीय प्रतिनिधिमंडलों में से एक में शामिल हैं जिन्हें भारत ने अलग-अलग देशों में भेजा है। ताकि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर आतंकवाद को लेकर भारत की प्रतिक्रिया और पाकिस्तान की मंशा के बारे में अंतरराष्ट्रीय समुदाय में अपनी बात रखी जा सके।
Read also- पीएम मोदी के कानपुर दौरे से पहले एक्शन में CM योगी, तैयारियों का लिया जायजा
प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को रियाद पहुंचने से पहले बहरीन और कुवैत का दौरा किया।बैजयंत पांडा ने मंगलवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “आतंकवाद पर भारत का रुख दृढ़ और अडिग है। ये संदेश हम अपने सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के साथ सऊदी अरब लेकर आए हैं। सऊदी अरब और भारत मैत्री समिति @ShuraCouncil_SA के अध्यक्ष महामहिम मेजर जनरल अब्दुलरहमान अलहरबी द्वारा गर्मजोशी से किए गए स्वागत की सराहना करते हैं, क्योंकि हम अपनी बढ़ती साझेदारी को मजबूत करने के लिए बहुत जरूरी कार्य शुरू कर रहे हैं।”
Read also- कोरोना मामलों में आया बड़ा उछाल, स्कूल ने उठाए एहतियाती कदम…. बच्चे पहन रहे मास्क
प्रतिनिधिमंडल के एक और सदस्य सतनाम सिंह संधू ने ‘एक्स’ पर कहा, “भारत और सऊदी अरब आतंकवाद के खिलाफ मजबूती से खड़े हैं! हमारा सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल सऊदी नेताओं को भारत के अडिग रुख से अवगत कराता है, जिससे बढ़ती साझेदारी और सहयोग को बढ़ावा मिलता है। महामहिम मेजर जनरल अब्दुलरहमान अलहरबी के गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए आभारी हूं।सतनाम सिंह संधू ने आगे बताया, “हमारा सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल सऊदी अरब के रियाद पहुंचा और सऊदी सरकार ने उसका गर्मजोशी से स्वागत किया। सऊदी अरब कई सालों से अलग-अलग मोर्चों पर भारत का अहम साझेदार रहा है और अब वो आतंकवाद से लड़ने के लिए हमारे साथ खड़ा है। भारत-सऊदी संबंध अमर रहें!”
भारतीय जनता पार्टी के सांसद बैजयंत जय पांडा ने मंगलवार को बताया कि सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वो अब डॉक्टरों की देख-रेख में हैं।सऊदी अरब की यात्रा के दौरान प्रतिनिधिमंडल विभिन्न राजनैतिक गणमान्य व्यक्तियों, सरकारी अधिकारियों, विचारकों और भारतीय समुदाय के सदस्यों से बातचीत करेगा।22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद भारत ने छह मई की देर रात पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकवादी ढांचों पर सटीक हमले किए थे, जिसके बाद पाकिस्तान ने आठ, नौ और 10 मई को भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमले करने का प्रयास किया था। भारतीय पक्ष ने पाकिस्तानी कार्रवाइयों का कड़ा जवाब दिया। दोनों पक्षों के सैन्य अभियानों के महानिदेशकों के बीच 10 मई को बातचीत के बाद सैन्य संघर्ष को रोकने पर सहमति बनी थी।
