Prayagraj crime – बेटी ने की खुदकुशी,गुस्साए मायकेवालों ने फूंका घर,जिंदा जल गए सास-ससुर

Prayagraj News, Prayagraj clash, newlyweds death, girl family burnt boy house, Saas Sasur burnt alive, Muthiganj news, in laws house burnt,

Prayagraj crime – संगम नगरी प्रयागराज में विवाहिता की मौत के बाद जमकर बवाल हुआ. इस दौरान मायके पक्ष वालों ने ससुराल में आग लगा दी. जिस आग में जलकर सास और ससुर की मौत हो गई. घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग की लपटों से घिरे हुए घर से पांच लोगों को जिंदा बाहर निकाला. लेकिन, जब आग पर पूरी तरह से कंट्रोल कर पुलिस अंदर पहुंची तो वहां महिला के सास-ससुर की जली हुई लाश मिली. पुलिस अब मायके पक्ष वालों के खिलाफ भी केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने में जुटी हुई है. पहले मायके वालों ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया था वहीं, अब मायके पक्ष वालों पर घर में आग लगाकर विवाहिता के सास-ससुर की हत्या करने का आरोप लगा है.Prayagraj crime 

Read also- Water Health Benefits-महिलाओं को गर्मियों में एक दिन में कितना पानी पीना चाहिए और क्यों?

सुत्रो की मिली जानकारी के अनुसार –जानकारी के मुताबिक, प्रयागराज के मुट्ठीगंज थाना क्षेत्र में रहने वाले अंशु केशरवानी से धूमनगंज इलाके की रहने वाली अंशिका की शादी पिछले साल फरवरी माह में हुई थी. सोमवार की रात में अंशु के घरवालों ने पत्नी अंशिका के घरवालों को कॉल करके बताया कि उसने दोपहर 3 बजे से कमरे का दरवाजा बंद किया है और खोल नहीं रही है. जिसके बाद मायके वाले मुट्ठीगंज स्थित बेटी अंशिका के ससुराल पहुंचे. जब कमरे का दरवाजा तोड़कर देखा गया तब तक अंशिका ने आत्महत्या कर ली थी

डीसीपी दीपक भूकर ने बताया कि-डीसीपी दीपक भूकर ने कहा कि रात्रि 11 बजे थाना मुट्ठी गंज पर एक सूचना प्राप्त हुई कि एक महिला जिसका नाम अंशिका केसरवानी है, उसके द्वारा ससुराल में आत्महत्या कर ली गई है। तथा दोनों पक्ष, ससुराल और मायका पक्ष मौके पर मौजूद है। पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। उसमें दोनों पक्षों के जो लोग हैं वो झगड़ा कर रहे थे।

Read also- Lok Sabha Election 2024- कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक आज, घोषणापत्र को अंतिम रूप दिया जाएगा

उसी के दौरान जो मायके पक्ष द्वारा ससुरल पक्ष के घर में आग लगा दी गई। पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को बाहर निकाला गया व फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया। फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया। सुबह करीब तीन बजे आग बुझने के बाद दो शव मिले- ससुर राजेंद्र केसरवानी और सास शोभा देवी। शवों को पोस्टमार्टम के लिए एसआरएम अस्पताल भेज दिया गया है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *