(प्रदीप कुमार): भारत का UPI और सिंगापुर का Paynow आज कनेक्ट हो गया है। पीएम मोदी और सिंगापुर के पीएम ली सीन लूंग ने आज कार्यक्रम में इसे लॉन्च किया है। पीएम मोदी ने इसे भारत और सिंगापुर के लिए बड़ा उपहार बताया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सिएन लूंग ने आज भारत के यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस UPI और सिंगापुर के Paynow के बीच रीयल टाइम पेमेंट लिंकेज लॉन्च कार्यक्रम में हिस्सा लिया। वर्चुअल माध्यम से आयोजित शुभारंभ कार्यक्रम में भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास और सिंगापुर के मौद्रिक प्राधिकरण के प्रबंध निदेशक रवि मेनन ने अपने-अपने मोबाइल फोन का उपयोग करते हुए एक दूसरे के साथ लाइव सीमा पार लेनदेन संपन्न किया।
सिंगापुर पहला देश है जिसके साथ सीमा पार व्यक्ति से व्यक्ति (पी2पी) भुगतान सुविधा शुरू की गई है। यह सिंगापुर में भारतीय समुदाय, विशेष रूप से प्रवासी श्रमिकों/विद्यार्थियों की मदद करेगा और सिंगापुर से भारत में और भारत से सिंगापुर में तत्काल और कम लागत वाले धन के हस्तांतरण के माध्यम से डिजिटलीकरण और फिनटेक के लाभों को आम आदमी तक पहुंचाएगा। क्यूआर कोड के माध्यम से यूपीआई भुगतान की मंजूरी सिंगापुर में चुनिंदा मर्चेंट आउटलेट्स में पहले से ही उपलब्ध है। इस अवसर पर पीएम मोदी ने भारत और सिंगापुर के लोगों को बधाई देते हुए कहा, भारत और सिंगापुर की मित्रता बहुत पुरानी है। समय की कसौटी पर हमेशा खरी उतरी है। हमारे पीपल टू पीपल रिश्ते इसके मुख्य आधार है। पीएम मोदी ने कहा कि, यूपीआई पे-नाऊ लिंक का लॉन्च आज दोनों देशों के नागरिकों के लिए एक ऐसा उपहार है जिसका वे उत्सुकता से इंतजार कर रहे थे।
पीएम मोदी ने कहा कि इससे दोनों देशों के लोगों को अपने मोबाइल से तत्काल कम खर्च में फंड ट्रांसफर करने में मदद मिलेगी। इस सुविधा से दोनों देशों के बीच सस्ता और रियल टाइम विकल्प संभव हो पाएगा। इसका हमारे प्रवासी भाई-बहनों, प्रोफेशनल्स, स्टूडेंट्स और उनके परिवारों को विशेष रूप से लाभ होगा। पीएम ने कहा, आज फिनटेक की दुनिया में भारत के हजारों स्टार्टअप्स अपना लोहा मनवा रहे हैं। इसी ऊर्जा की वजह से आज रियल टाइम डिजिटल ट्रांजेक्शन के मामले में भारत विश्व के अग्रणी देशों में है।
Read also: जावेद अख्तर पाकिस्तान में दिए बयान से आए चर्चा में, आतंक को लेकर पाकिस्तान को दिखाया आईना
वर्चुअल माध्यम से आयोजित शुभारंभ कार्यक्रम से पहले दोनों प्रधानमंत्रियों के बीच टेलीफोन पर बातचीत हुई, जिसमें आपसी हित के क्षेत्रों पर चर्चा हुई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत और सिंगापुर के बीच संबंधों को आगे ले जाने में उनकी साझेदारी के लिए प्रधानमंत्री ली को धन्यवाद दिया और भारत की जी-20 की अध्यक्षता के अंतर्गत उनके साथ काम करने की उत्सुकता ज़ाहिर की है। UPI को ग्लोबली एक्सेप्ट करने वाले देशों में न सिर्फ नेपाल, भूटान जैसे देश शामिल हैं बल्कि यूरोप के भी कई देश हैं जैसे फ्रांस, यूनाइटेड किंगडम आदि। फिनटेक नवाचार के लिए भारत सबसे तेजी से बढ़ते देशों में से एक के रूप में उभरा है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
