Indore Smart Initiative: इंदौर को मिलेगा डिजिटल सफाई साथी, ‘क्विक साफ’ ऐप 15 अगस्त से लॉन्च

Indore Smart Initiative,#Indore, #DigitalCleaningPartner, #QuickSaafApp, #CleanIndia, #SmartCity, #SustainableLiving, #WasteManagement, #Innovation, #CleanlinessDrive, #IndoreSmartInitiative,

Indore Smart Initiative: मध्य प्रदेश में इंदौर नगर निगम 15 अगस्त, 2025 को ‘क्विक साफ’ नाम का मोबाइल ऐप शुरू करने जा रहा है। इसके जरिये शुल्क लेकर घरों से सीधे कचरा बटोरा जाएगा।इस पहल का मकसद शहर के स्वच्छता मॉडल को और बेहतर बनाते हुए वैसा कचरा एकत्र करना है, जिसे अमूमन नहीं उठाया जाता।ऐप के जरिये इलेक्ट्रॉनिक कचरा, पुराने कपड़े, टूटे शीशे, हरित कचरा और बेकार फर्नीचर जैसे सामानों का पिक-अप शेड्यूल किया जा सकता है।इस सेवा के लिए तय शुल्क लिया जाएगा.Indore Smart Initiative

Read also- बोकारो में जुआ खेल रहे शख्स की नकाबपोश अपराधियों ने गोली मारकर की हत्या

अधिकारियों ने बताया कि ‘क्विक साफ’ ऐप के जरिये हर किसी को आसान और सुविधाजनक तरीके से साज-सफाई की सेवा उपलब्ध होगी।इंदौर नगर निगम मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि वो सारा कचरा जो आप डोर-टू-डोर कलेक्शन वाहन में नहीं दे सकते है, जिसकी साइज बड़ी है चाहे ग्रीन वेस्ट हो, घर के फर्नीचर का वेस्ट हो, इलेक्ट्रॉनिक बड़ा वेस्ट हो, वो सब आप दे सकते हैं.Indore Smart Initiative

Read also- मुक्केबाजी संघ में बड़ा बदलाव! अजय सिंह ने अंतरिम पैनल प्रमुख पद से दिया इस्तीफा

मुझे लगता है, मेरी जानकारी के हिसाब से ये देश का पहला शहर है जो ऑन डिमांड कचरा कलेक्शन करेगा और उसका शुल्क भी लेगा और केवल कचरा क्लेक्ट नहीं करेगा अपने आयोजन, प्रयोजन में यदि गंदगी होती है, सामुदायिक कार्यक्रम होते हैं, सामुयिक कार्यक्रम होते हैंस सार्वजनिक रूप से कहीं कार्यक्रम होते हैं तो उसकी सफाई का जिम्मा भी नगर निगर लेगा, शुल्क सहित.Indore Smart Initiative

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *