कुरुक्षेत्र: हरियाणा की धर्मनगरी कुरुक्षेत्र के अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में शुक्रवार को आयोजित संत सम्मेलन में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और बाबा रामदेव समेत देशभर के कई साधु संतों ने शिरकत कर अपने विचार प्रस्तुत किए।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि “विश्व की सभी समस्याओं का समाधान श्रीमद्भगवद्गीता में निहित है। उन्होंने कहा देश की एकता व अखंडता को मूर्तस्वरूप दिलाने के लिए धारा 370 हटी, राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण शुरू हुआ व ट्रिपल तलाक की समाप्ति हुई। गृहमंत्री बोले देश-विदेश में गीता को प्रचारित करने में स्वामी ज्ञानानन्द महाराज की अहम भूमिका है।
Read Also: राम मंदिर देश के लोगों के लिए आस्था का विषय है- माणिक साहा
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने संबोधन में कहा कि “गीता संदेश हमें अंधकार के वातावरण से प्रकाश की तरफ लेकर जाता है। उन्होंने कहा 30 लाख से अधिक लोग गीता जयंती समारोह में उपस्थित रहेंगे। गीता का संदेश आज भी हजारों वर्ष उपरांत शाश्वत तथा सार्वभौमिक है।” वहीं योगाचार्य बाबा रामदेव ने कहा कि “गीता का उद्घोष जन-जन के मन में होना चाहिए तभी विकसित भारत का स्वप्न सार्थक होगा।”
गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानन्द महाराज ने कहा कि गीतासन्देश युगों-युगों उपरांत आज भी प्रासंगिक, गीता विश्व का ऐसा एकमात्र ग्रंथ है जो कि युद्ध के मैदान से वैश्विक शांति के लिए है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

