न्यूयॉर्क के क्वींस में नाइट क्लब के बाहर गोलीबारी, 10 लोग घायल

America: Firing outside nightclub in Queens, New York, 10 people injured, New year, troubles for america, shooting at new york nightclub, World News in Hindi, World News in Hindi, World Hindi News,

International News: साल के पहले दिन न्यूयॉर्क के क्वींस में एक नाइट क्लब के बाहर जुटी भीड़ पर कुछ लोगों के एक समूह ने कम से कम 30 गोलियां चलाईं, जिसमें 10 लोग घायल हो गए जिनमें ज्यादातर किशोर थे। यह गोलीबारी उसी दिन हुई जब न्यू ऑरलियंस में आतंकवादी हमले में 15 लोग मारे गए हैं। International News

Read Also: BGT: रोहित शर्मा ने खुद को बाहर रखा, भारत ने लिया टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला

पुलिस अधिकारियों को बुधवार रात करीब 11:18 बजे 911 पर कई कॉल प्राप्त हुई, जिनमें बताया गया कि जमाइका में क्वींस के अमजुरा नाइट क्लब के बाहर कई लोगों को गोली मार दी गई है। पुलिस ने बताया कि तीन .चार व्यक्ति कार्यक्रम स्थल की ओर बढ़े और इसी दौरान उन्होंने कार्यक्रम स्थल के बाहर कतार में खड़े एक समूह पर 30 से ज्यादा बार गोलियां चलाईं जो कुछ वाहनों में भी लगीं।

Read Also: सातत्य और सम्बद्धता का ऐतिहासिक वृत्तांत’ पुस्तक का गृहमंत्री अमित शाह ने किया विमोचन

न्यूयॉर्क पुलिस के अधिकारियों ने गुरुवार को एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि 16 से 20 वर्ष की आयु की छह महिलाओं और चार पुरुषों को गोली लगी है। न्यूयॉर्क पुलिस विभाग (एनवाईपीडी) के मुताबिक पुलिस गोलीबारी के सिलसिले में एक हल्के रंग की सिडान गाड़ी की तलाश कर रही है। पीड़ितों में से किसी की भी हालत गंभीर नहीं है और सभी के बचने की उम्मीद है। न्यूयॉर्क पुलिस विभाग (एनवाईपीडी) ने लोगों को आश्वस्त किया कि ये कोई आतंकवादी हमला नहीं था।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *