International News: तेहरान में परमाणु और सैन्य संरचनाओं के खिलाफ ‘ऑपरेशन राइजिंग लायन’ के जवाब में ईरान की कार्रवाई के कारण शनिवार यानी की आज 14 जून को इजराइल के रमत गन शहर में भारी तबाही हुई है। जगह-जगह क्षतिग्रस्त इमारतें और नागरिकों को निकालने के लिए चल रहा बचाव अभियान देखने को मिल रहा है। International News
Read Also: आईएमईईसी का वैश्विक संपर्क पर गहरा प्रभाव पड़ेगा- एस.जयशंकर
इजरायली होम फ्रंट कमांड अधिकारी योसी ग्रिवर ने बताया कि एक ईरानी मिसाइल अचानक इमारत पर आ गिरी और कई नागरिक घायल हो गए। उनके मुताबिक कई बिल्डिंगों को नुकसान पहुंचा है और बड़ी संख्या में लोग घायल हो गए हैं। अधिकारी ने ये भी बताया कि कुछ लोग मलबे में फंसे हुए हैं। उनके मुताबिक हालिया बड़े हमलों में से एक है।
Read Also: सैकड़ों घरों में मातम, लोग नहीं भुला पा रहे हैं अपनों से जुड़ी यादें
इजराइल ने शुक्रवार 13 जून को युद्धक विमानों और ड्रोनों की तैनाती के साथ ईरान के परमाणु और सैन्य ढांचे को निशाना बनाकर हमले शुरू किए। ईरान ने जवाबी कार्रवाई करते हुए बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं, जिनके विस्फोटों से यरुशलम और तेल अवीव का आसमान दहल उठा और बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा। इजराइली सेना ने नागरिकों से आश्रय स्थलों में जाने का आग्रह किया है क्योंकि मिसाइलों से घरों को नुकसान पहुंचा है और लोग मारे गए हैं।