IPL 2025 : आईपीएल 2025 के हाईवोल्टेज एलिमिनेटर मुकाबले में गुजरात जायंट्स की टीम का सामना मुंबई इंडियंस से है। इस मैच में मुंबई इंडियंस के लिए ओपनिंग करने आए रोहित शर्मा ने गुजरात के गेंदबाजों को धुन दिया। गुजरात के खिलाफ रोहित अपने शानदार शतक से चूक गए। लेकिन मुंबई की मालकिन नीता अंबानी और आकाश अंबानी ने उनके लिए जमकर तालियां बजाई...IPL 2025
Read also –पुंछ हमले के पीड़ित परिजनों को अमित शाह ने सौंपे नियुक्ति पत्र, विशेष राहत पैकेज की घोषणा
रोहित शर्मा ने शुक्रवार को चंडीगढ़ में आईपीएल एलिमिनेटर मुकाबले में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 50 गेंदों पर 81 रनों की शानदार पारी खेली और मुंबई इंडियंस को 228/5 के स्कोर तक पहुंचाया।रोहित ने 50 गेंदों पर नौ चौके और चार छक्के लगाए। वहीं सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (47, 22 बी) के साथ 84 रनों की साझेदारी की।अनुभवी बल्लेबाज ने राष्ट्रीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव (33) के साथ दूसरे विकेट के लिए 59 रनों की साझेदारी की। जीटी के लिए बाएं हाथ के स्पिनर आर साई किशोर और तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने दो-दो विकेट चटकाए।
Read also –पानीपत समेत पूरे प्रदेश के सफाई घोटालों की होनी चाहिए सीबीआई जांच- हुड्डा
गुजरात टाइटंस के खिलाफ रोहित शर्मा अपने विकेट से चूक गए। रोहित ने इस मुकाबले में 50 गेंदों पर 81 रन की पारी खेली। इस मैच में रोहित ने 8 चौके और 4 छक्के जड़े। रोहित इस मुकाबले में धीरे-धीरे अपने शतक की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन उन्हें प्रसिद्ध कृष्णा ने राशिद खान के हाथों कैच आउट करा कर पवेलियन लौटा दिया।