धोनी ने हार के लिए खुद को ठहराया जिम्मेदार, बोले- कुछ और बड़े शॉट खेलकर दबाव हटाना चाहिए था

IPL 2025: Dhoni held himself responsible for the defeat, said- should have removed the pressure by playing some more big shots, Ms dhoni, takes blame, on himself, csk lose to rcb, csk vs rcb, rcb vs csk, ipl 2025, chennai super kings, royal challengers bengaluru, Cricket News in Hindi, Latest Cricket News Updates- #msdhoni, #CSKvsRCB, #csk, #cricket, #sports, #ipl2025, #ipl

IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ दो रन से मिली हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि उनके बल्लेबाजों को कुछ और बड़े शॉट खेलकर दबाव हटाना चाहिए था और इसके लिये वह खुद भी दोषी हैं। IPL 2025: 

Read Also: दिल्ली में बारिश- आंधी के आसार, हिमाचल प्रदेश में आंधी का ‘ऑरेंज’ अलर्ट

जीत के लिये 214 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई की टीम पांच विकेट पर 211 रन ही बना सकी। आखिरी तीन गेंद में उसे छह रन चाहिए थे लेकिन टीम दो रन से चूक गई। धोनी ने मैच के बाद कहा कि मुझे लगता है कि हमें कुछ और बड़े शॉट खेलकर दबाव हटाना चाहिए था। मैं इसके लिए अपनी गलती भी मानता हूं। डैथ ओवरों में शेफर्ड (रोमारियो) ने उम्दा बल्लेबाजी की और इतने रन बना डाले। आरसीबी के रोमारियो शेफर्ड ने 14 गेंद में नाबाद 53 रन बनाए जो आईपीएल में दूसरा संयुक्त रूप से सबसे तेज अर्धशतक है।

Read Also: मणिपुर में हिंसा के 2 साल पूरे होने पर इंफाल में निकाला गया कैंडल मार्च, मरने वाले लोगों को दी गई श्रद्धांजलि

धोनी ने कहा कि हमें और यॉर्कर डालने का अभ्यास करना होगा ।जब बल्लेबाज क्रीज पर जम जाता है तो यॉर्कर ही काम आते हैं। अगर यॉर्कर नहीं डाल सकते तो नीचे की ओर फुलटॉस सर्वश्रेष्ठ विकल्प है। पथिराना (मथीषा) के पास रफ्तार है और वह बाउंसर भी डाल सकता है। वह यॉर्कर डालने में चूकता है तो बल्लेबाज के बड़े शॉट खेलने की संभावना रहती है। उन्होंने कहा कि हम अब तक बल्लेबाजी में पिछड़ रहे थे लेकिन आज बल्लेबाजी ईकाई के रूप में हमारा प्रदर्शन अच्छा रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *