MI vs CSK Live Score: आईपीएल मुकाबले में सीएसके के शिवम दुबे और रवींद्र जडेजा ने शानदार अर्धशतक और चौथे विकेट के लिए 79 रन की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 5 विकेट पर 176 रन बनाए।दुबे ने 32 गेंदों पर 50 रन बनाए, जबकि जडेजा ने 35 गेंदों पर नाबाद 53 रन बनाए।
इस मैच के लिए राहुल त्रिपाठी की जगह आए आयुष म्हात्रे को तीसरे नंबर पर भेजा गया गया था। आयुष ने 15 गेंदों पर 32 रन की पारी खेली।पॉइंट टेबल में सीएसके फिलहाल सबसे नीचे है। सात में से पांच मैच हार चुकी सीएसके केवल दो मैच ही जीत पाई है।
