बोरवेल से मृत अवस्था में बाहर निकला 6 वर्षीय मयंक….जिंदगी से जंग हारा मासूम

Rewa Borewell Accident

Rewa Borewell Accident: मध्य प्रदेश के रीवा जिले में (Rewa district of Madhya Pradesh) शुक्रवार को बोरवेल में गिरे छह साल के बच्चे की मौत हो गई है। और एनडीआरएफ, एसडीआरएफ टीमों ने 40 घंटे से ज्यादा समय तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद रविवार सुबह उसे बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

राज्य आपदा आपातकालीन प्रतिक्रिया बल (एसडीईआरएफ), राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) और स्थानीय प्रशासन की टीमें लड़के को बोरवेल से बाहर निकालने में जुटी हुई थीं।बचाव दल ने 70 फीट गहरे बोरवेल में ऑक्सीजन की आपूर्ति की और उस तक पहुंचने के लिए गड्ढे खोदे।कलेक्टर प्रतिभा पाल ने कहा कि 40 घंटे के बचाव अभियान के बाद रविवार को बच्चे का पता लगा लिया गया, लेकिन वो कुछ बोल नहीं रहा था।उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।

Read also-पीएम मोदी ने काग्रेंस पर लगाया ये गंभीर आरोप गरमाई सियासत ! जानें क्या कुछ कहा ?

आपको बता दें कि ये घटना त्योंथर विधानसभा क्षेत्र के मनिका गांव की है।शुक्रवार 12 अप्रैल को दोपहर 3 बजे के करीब 6 वर्षीय मयंक अपने दोस्तों के साथ खेलने के लिऐ घर से कुछ दूरी पर गेहूं के खेत में गया था. इसी दौरान वह खेत में गेहूं बीनने लगा।तभी खेत में खुले पड़े 60 फीट गहरे बोरवेल में मयंक जा गिरा। जैसे ही ये घटना आसपास को लोगों को पता लगी हडकंप मच गया ।मयंक के दोस्तों ने उसे बचाने का काफी प्रयास किया, लेकिन वह असफल रहे. मयंक के दोस्तों ने तत्काल घटना की सूचना उसके परिजनों को दी।

Read Also: Mahendragarh Bus Accident: ड्राइवर बस में पीता था शराब, दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

घटना की सूचना पाकर प्रशासनिक अमले के साथ पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची। घटनास्थल पर डॉक्टरों की टीम के साथ एम्बुलेंस को भी तैनात किया गया था। स्वास्थ्य विभाग ने घटनास्थल पर ऑक्सीजन सिलेंडर लगाया और बोरवेल में उतारा गया। बोरवेल में एक कैमरा भी उतारा गया था।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *