ISPL 2024: इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग – टी10 एक अग्रणी टेनिस क्रिकेट लीग है जिसका लक्ष्य जमीनी स्तर के क्रिकेटरों को खोजना, उनको सुविधाएं मुहैया कराना और उन्हें ऊपर लेकर आना है। ये पहल भारत में बेहतरीन लोकल क्रिकेट टेलेंट को खोजने में मदद करता है और इससे खिलाड़ियों को अपना कौशल दिखाने के लिए एक मंच मिलता है।आईएसपीएल स्ट्रीट क्रिकेट और स्टेडियम के बीच अंतर को खत्म करने के लिए संकल्पित है, इसका लक्ष्य स्ट्रीट क्रिकेट के खिलाड़ियों की प्रतिभा को भी मंच देना है।
ISPL की लॉन्चिंग में लगा BOLLYWOOD का जमावड़ा
आईएसपीएल की लॉन्चिंग कार्यक्रम में(ISPL Launching Program) क्रिकेट औऱ बॉलीवुड के कई दिग्गज पहुंचे। इसमें सचिन तेंदुलकर, बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन, अभिनेता अक्षय कुमार, सैफ अली खान और करीना कपूर-खान, सूर्या शिव कुमार और राम चरण की मौजूद रहे। प्रतियोगिता की शुरूआत से पहले तेंदुलकर की अगुवाई वाली मास्टर्स इलेवन और अक्षय कुमार की अगुवाई वाली खिलाड़ी इलेवन के बीच एक ‘एग्जिबिशन मैच (Exhibition Match) आयोजित किया गया था। जिसमें सचिन की टीम ने जीत हासिल की।इनॉगरल एडिशन ( Inaugural Edition) में छह टीमें शामिल होंगी, इसमें माझी मुंबई, श्रीनगर के वीर, चेन्नई सिंगम्स, टाइगर्स ऑफ कोलकाता, फाल्कन राइजर्स हैदराबाद और बैंगलोर स्ट्राइकर्स अगले 10 दिनों में जीत के लिए आपस में मुकाबला करेंगे और विजेता टीम को ट्रॉफी और पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
Read also-Electoral Bonds: बाकी संगठनों की तरह BJP एसबीआई पर भी कब्जा करना चाहती है – रमन भल्ला
करीना कपूर खान ने कही ये बात
“यहां सभी खिलाड़ियों में खेल के प्रति जुनून देखने को मिलता है। क्योंकि हर स्पोर्ट ( SPORT) की जो शुरूआत होती है वो तो गली से होती है या स्ट्रीट से होती है और मेरे ख्याल से हर खिलाड़ी का पैशन स्ट्रीट से शुरू होकर स्टेडियम तक पहुंचता है तो एक्साइटमेंट(Excitement )लेकर हम यहां आए हैं कि उन सारे प्लेयर्स को बढ़ाना, हौसला देना। मैं यही चाहती हूं और मैं बहुत खुश हूं कि सैफ और मैं साथ में टाइगर्स ऑफ कोलकाता के सह-मालिक हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

