Iran Israel war: ईरान के जवाबी हमले के दौरान इजराइल के बैट याम शहर में एक इमारत पर मिसाइल गिरने के बाद रविवार को वहां तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। घटना स्थल पर बचाव टीमों को तैनात किया गया है। क्षतिग्रस्त इमारतों में से लोगों को निकालने का काम चल रहा है।घायलों और हताहतों से जुड़ी जानकारी अभी सामने नहीं आई है।शनिवार को ईरान की ओर से ‘ऑपरेशन राइजिंग लॉयन’ के जवाब में रामत गन शहर भी बुरी तरह प्रभावित हुआ था। ये ऑपरेशन तेहरान में स्थित परमाणु और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाकर किया गया था।
Read also- चेरापूंजी में खूबसूरत झरना बंद होने से सैलानी हुए निराशा, Locals पर रोजी-रोटी का उमड़ा संकट
इज़राइल ने शुक्रवार को ईरान के परमाणु और सैन्य ठिकानों पर ‘टार्गेटेड’ हमले किए, जिनमें लड़ाकू विमान और ड्रोन तैनात किए गए थे।इसके जवाब में ईरान ने बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया, जिससे यरूशलम और तल अवीव के आसमान धमाकों से गूंज उठे और बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा।मिसाइल हमलों से कई घर तबाह हो गए और लोगों की मौत हुई। हालात बिगड़ते देख इजराइली सेना ने नागरिकों से सुरक्षित जगहों में जाने की अपील की।