चीन में कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से भारत में भी इसका डर लौट आया है चीन में ओमिक्रॉन का सब वेरिएंट BF.7 कहर मचा रहा है जिसको लेकर केंद्र सरकार और सभी राज्य सरकारें हाई लेवल की मीटिंग भी करने में लगें हुए है।
कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर ने कहा, “इनडोर क्षेत्रों, बंद स्थानों और एयर कंडीशनिंग वाले क्षेत्रों में” मास्क लगाने को एक बार फिर से अनिवार्य कर दिया गया है। मंत्री ने सीएम के साथ बैठक के बाद कहा कि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर आने वाले यात्रियों की रैंडम जांच और स्क्रीनिंग भी की जाएगी। इसके अलावा मुंबई के मुंबा देवी मंदिर प्रबंधन ने भक्तों से अपील की है कि वे मंदिर में दर्शन के दौरान मास्क लगाने के आदेश का पालन करें।
उत्तर प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में आयोजित की गईं। इनमें से कई राज्यों में अधिकारियों और मंत्रियों ने सतर्क रहने की सलाह दी, लेकिन कहा कि घबराने की कोई बात नहीं है। कोरोना वायरस को लेकर बढ़ती आशंका के बीच एक बार फिर से मास्क की वापसी शुरू हो गई है।
Read also:दिल्ली के आसपास पिकनिक और मस्ती के लिए ये जगह आपके लिए हैं बेस्ट, जानें इनकी खासियत
इसके अलावा, बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को राज्य प्रशासन को निगरानी बढ़ाने का निर्देश दिया। उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों को जनवरी 2023 में गंगा सागर मेले से पहले कोरोना संक्रमण से जुड़े सभी पहलुओं पर खास नजर बनाए रखने का निर्देश दिया वहीं, केरल में स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि स्थिति का जायजा लिया गया है और घबराने की कोई जरूरत नहीं है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
