मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर, नए संसद भवन का उद्धाटन

New parliament of india, मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर, नए संसद भवन....

 New parliament of india(आकाश शर्मा) दिल्ली की केंद्र सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट ” सेंट्रल विस्टा परियोजना” का कार्य लगभग पूरा होने वाला हैं। राष्ट्रपति निवास, उप राष्ट्रपति निवास, नई संसद, सभी विभागो के मंत्रालयो को एक साथ लाने का प्रयास किया गया हैं। संसद भवन का उद्धाटन की तैयारी की खबर आने लगी हैं , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद नए संसद भवन का उद्धाटन करेंगे। इससे पहले पीएम मोदी ने कई औचिक निरीक्षण भी कर चुके हैं । उन्होंने परियोजना के कार्य में लगे इंजीनियर, मजदूरो से बात कर जानकारी ले चुके हैं। माना जा रहा हैं कि मई के आखिरी सप्ताह में इसका उद्धाटन होगा।

नए संसद भवन के उद्धाटन का समय का नजदीक आ रहा हैं। बता दें कि मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर 26 मई को इसका भव्य उद्घाटन किया जाएगा। जिसके बाद ग्रीष्मकालीन सत्र का आयोजन नए संसद भवन में होगा ।नए संसद की भव्यता का अंदाजा आप ऎसे लगा सकते हैं कि भवन में 1274 सांसदो के बैठने की व्यवस्था की गई है । जिसमें 888 लोकसभा के सांसद 384 राज्यसभा के सांसद शामिल हैं । इस परियोजना में सरकार के मुताबिक सरकार के 971 करोड़ रुपये की लागत लगेगी।

Read also –CM केसीआर ने शतरंज ग्रैंडमास्टर प्रणीत को 2.50 करोड़ रुपये देने की घोषणा

नए संसद भवन को बनाने की वजह जानें –
पुराना संसद भवन लगभग 100 साल पहले बना था। जिसमे नई टेक्नोलोजी के हिसाब से फेरबदल नही किया जा सकता हैं । और ना ही समय की मांग के हिसाब से सांसदो की सीट बढ़ सकती थी। अब यह संसद अगले 100 साल की परियोजना को ध्यान में रख कर बनाई गई हैं।

 New parliament of india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *