बलभद्र, देवी सुभद्रा और भगवान जगन्नाथ के रथ तैयार, हाई अलर्ट के बीच उत्साह का माहौल

Jagannath Rath Yatra: Chariots of Balabhadra, Devi Subhadra and Lord Jagannath are ready, atmosphere of excitement amid high alert, Jagannath Rath Yatra 2025, Jagannath Rath Yatra 2025 date, Jagannath Rath Yatra 2025 date and time, Jagannath Rath Yatra 2025 schedule in Hindi, full schedule of jagannath rath yatra in Hindi 2025, Jagannath Rath Yatra 2025 schedule in Hindi, Hera Panchami 2025 date, Sandhya Darshan 2025, Suna Besha 2025, Bahuda Yatra 2025, Adhara Pana 2025, Niladri Bijay 2025- #jagannath, #JagannathRathYatra, #jagannathpuri, #LatestNews

Jagannath Rath Yatra: ओडिशा के पुरी में 148वीं रथ यात्रा के लिए हजारों श्रद्धालु एकत्रित हुए, जो नाच-गाकर अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं। सभी अनुष्ठान पूरे होने के बाद, भाई-बहन भगवान बलभद्र, देवी सुभद्रा और भगवान जगन्नाथ के रथों को खींचने की प्रक्रिया शाम चार बजे शुरू होगी।

Read Also: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद के जगन्नाथ मंदिर में की मंगला आरती

इस कार्यक्रम में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि गुरुवार 26 जून की शाम तक करीब एक लाख श्रद्धालु पुरी पहुंच चुके थे। उनमें से कुछ को त्रिदेवों के ‘नबाजौबन दर्शन’ (युवावस्था में) देखने का मौका मिला।

Read Also: Banke Bihari Temple: वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर योजना के विरोध में गोस्वामी समाज के लोग सड़कों पर उतरे

भगवान बलभद्र, देवी सुभद्रा और भगवान जगन्नाथ दो हफ्ते बाद भक्तों के सामने प्रकट हुए। 11 जून को स्नान अनुष्ठान के बाद सार्वजनिक दर्शन बंद कर दिए गए थे। शहर में लगभग 10,000 सुरक्षा कर्मियों की तैनाती के साथ कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है, जिसमें केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की आठ कंपनियां शामिल हैं। प्रसिद्ध पूरी में और 35 किलोमीटर दूर कोणार्क की सड़कों पर निगरानी के लिए 275 से अधिक एआई से लैस सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *